नई दिल्ली: नोएडा में सोशल मीडिया पर छा जाने की चाहत के लिए लोग कुछ भी कर गुजरते हैं, इन्हें ना कानून का खौफ है और ना ही जुर्माने की फिक्र. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें चलती स्कॉर्पियो की छत पर पटाखे रखकर आतिशबाजी करते हुए दबंग नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने गाड़ी की तलाश कर कार्रवाई की. अब गाड़ी और चालक दोनों पुलिस हिरासत में है.
चलती स्कॉर्पियो कार की छत पर पटाखे रखकर आतिशबाजी करते नजर आये दबंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि ना इन्हें कानून का खौफ है और ना ही जुर्माने की फिक्र. वायरल वीडियो 11 जनवरी के दोपहर का है, जो नोएडा की कोतवाली फेस-2 क्षेत्र में स्थित गेझा मार्केट का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में युवक पर नाबालिगों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर शव को घसीटकर मचाया तांडव
वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो की छ्त पर रखा डिब्बे में से एक-एक कर आतिशबाजी हो रही और स्कॉर्पियो चलती हुई भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रही है. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली फेस 2 पुलिस ने कार्रवाई की है. स्कार्पियो चालक मंगरौली गांव के निवासी रोहित पर पब्लिक प्लेस में गाड़ी की छत पर कर आतिशबाजी पर कार्रवाही करते हुए ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार को सीज कर लिया है.
गाड़ी की छत पर आतिशबाजी के वीडियो वायरल के संबंध में की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना फेस 2 के प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेझा में वाहन संख्या UP16CB2600 स्कार्पियो ब्लैक कलर के चालक रोहित निवासी मंगरोली द्वारा पब्लिक प्लेस पर गाड़ी की छत पर आतिशबाजी रख कर चलाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की गई है. वहीं, थाना फेस टू पुलिस द्वारा गाडी को सीज कर लिया गया है. यह भी पुलिस द्वारा लोगों से आह्वान किया गया है कि इस तरह की हरकत से बचे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के शाहदरा में लूट का विरोध किया तो महिला बदमाशों ने दंपती को दौड़ा-दौड़कर पीटा