ETV Bharat / state

आंख और गले से लोहे की छड़ मोड़ देता है ये योगी, करतब देखकर हो जाएंगे हैरान

दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक काम करने वाले आचार्य सामश्रवा लोहे की छड़ को आंख और गले जैसे नाजुक अंगो से मोड़ देते हैं. यह कारनामा वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं. इसके अलावा वे योग की कठिन से कठिन क्रिया भी आसानी से कर लेते हैं. इसके लिए उन्होंने लंबी साधना की है.

acharya-samashrva-turns-iron-bar-with-his-eyes-and-throat-in-delhi
आंख और गले से लोहे की छड़ मोड़ देता है ये योगी
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: आज पूरा देश विश्व योग दिवस मना रहा है. योग करने से न सिर्फ रोग दूर होते हैं, बल्कि शरीर भी बलशाली बनता है. दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक कार्यरत आचार्य सामश्रवा ने योग के बल पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आचार्य सामश्रवा लोहे की छड़ को आंख और गले जैसे नाजुक अंगों से मोड़ देते हैं. यह कारनामा वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं.

आंख और गले से लोहे की छड़ मोड़ देता है ये योगी

कठिन योग आसानी से करते हैं आचार्य

योग में पारंगत आचार्य सामश्रवा योग के कठिन से कठिन आसन आसानी से कर लेते हैं. वे कई लोगों को योग सिखा चुके हैं और कई लोगों के असाध्य रोगों को योग के माध्यम से ठीक किया है. योग की कठिन साधना के कारण ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.

ताकि स्वस्थ्य रहे जीवन

आचार्य सामश्रवा ने योग के दम पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो जिम जाने वाले हट्टे-कट्टे नौजवान भी नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्होंने एक लंबी साधना की है. वे हर रोज योग करते हैं और दूसरे लोगों को भी योग की क्रियाएं सिखाते हैं, जिससे लोग अस्पतालों के चंगुल से मुक्त हों और स्वस्थ्य जीवन जी सकें.

नई दिल्ली: आज पूरा देश विश्व योग दिवस मना रहा है. योग करने से न सिर्फ रोग दूर होते हैं, बल्कि शरीर भी बलशाली बनता है. दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक कार्यरत आचार्य सामश्रवा ने योग के बल पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आचार्य सामश्रवा लोहे की छड़ को आंख और गले जैसे नाजुक अंगों से मोड़ देते हैं. यह कारनामा वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं.

आंख और गले से लोहे की छड़ मोड़ देता है ये योगी

कठिन योग आसानी से करते हैं आचार्य

योग में पारंगत आचार्य सामश्रवा योग के कठिन से कठिन आसन आसानी से कर लेते हैं. वे कई लोगों को योग सिखा चुके हैं और कई लोगों के असाध्य रोगों को योग के माध्यम से ठीक किया है. योग की कठिन साधना के कारण ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.

ताकि स्वस्थ्य रहे जीवन

आचार्य सामश्रवा ने योग के दम पर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो जिम जाने वाले हट्टे-कट्टे नौजवान भी नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उन्होंने एक लंबी साधना की है. वे हर रोज योग करते हैं और दूसरे लोगों को भी योग की क्रियाएं सिखाते हैं, जिससे लोग अस्पतालों के चंगुल से मुक्त हों और स्वस्थ्य जीवन जी सकें.

Last Updated : Jun 21, 2021, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.