नई दिल्ली: जेएनयू परिसर में मंगलवार रात दो छात्राओं से छेड़छाड़ और किडनैपिंग के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान मुनिरका निवासी अभिषेक के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभिषेक अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पहली बार मंगलवार रात करीब 7.30 बजे और दोबारा रात करीब 11.30 बजे कार से जेएनयू परिसर में गया था.
जब रात 11.30 बजे जब वे परिसर से वापस आए तब लड़कियों से छेड़छाड़ की और उनका अपहरण करने का प्रयास किया. जब वे परिसर से बाहर सड़क पर आए तब उन्होंने जेएनयू के ही एक छात्र की पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र जेएनयू परिसर में नहीं रहता है. पीड़ित छात्र ने मारपीट का मामला किशनगढ़ थाने में और छात्राओं ने छेड़छाड़ और किडनैपिंग के प्रयास का मामला वसंत कुंज नार्थ थाने में दर्ज कराया था.
किशनगढ़ थाने में दर्ज मामले के अनुसार, जेएनयू में पीएचडी के छात्र रणधीर कुमार मनिरका गांव में रहता है. वारदात वाली रात वह करीब 12.20 बजे जेएनयू परिसर से चाय पीकर लौट रहा था. जेएनयू के नार्थ गेट के पास बीच सड़क पर एक कार खड़ी दिखाई दी, जिसका गेट खुला था. पीड़ित छात्र ने कार चालक को गेट बंद करने को कहा तो कार सवार चारों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी और भाग गए. पीड़ित के दोस्तों ने उसे एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया. वहीं, दूसरे मामले में दोनों छात्राएं परिसर में टहल रहीं थीं. इसी दौरान हरियाणा नंबर की सफेद रंग की कार में आए चार युवकों ने दोनों छात्राओं से छेड़छाड़ की. जबरन उन्हें खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया. अपहरण करने में असफल होने पर वे भाग गए.
गिरफ्तार आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने आया था. इस दौरान उसके साथ उसके तीन और साथी थे. वारदात के दौरान वह नशे में नहीं था. पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि वह शराब के नशे में थे. पुलिस ने उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है, जिससे यह पता चल सके कि वारदात के दौरान आरोपित नशे में था या नहीं.
ये भी पढ़ें : JNU Kidnapping Case: जेएनयू परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज