ETV Bharat / state

जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में APVP ने बीकानेर हाउस के बाहर किया प्रदर्शन - CM अशोक गहलोत

राजस्थान के जोधपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इसके विरोध में सोमवार को दिल्ली में ABVP के छात्रों ने बीकानेर हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने CM अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:20 PM IST

APVP ने बीकानेर हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार राजस्थान सरकार पर हमलावर है. इसी बीच राजस्थान की जोधपुर में हुए गैंगरेप की आग दिल्ली तक पहुंच गई है. दिल्ली बीकानेर हाउस के बाहर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से राजस्थान में हुए गैंगरेप के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में ABVP के छात्रों ने बीकानेर हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की है. इस दौरान ABVP के छात्र छात्राओं ने गहलोत सरकार इस्तीफा दो इस्तीफा दो के नारे भी लगाए.

प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज हो गया है. गहलोत सरकार पूरी तरह से फेल है. राजस्थान में लगातार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. दलित बेटी के साथ सीएम के गृह नगर के क्षेत्र में स्थित यूनिवर्सिटी के अंदर परिसर में गैंगरेप होता है. हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और स्कूल परिसर को छात्रों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित किया जाए. जहां छात्र शिक्षा लेने के लिए जाते हैं वहां पर इस तरह की घटनाएं हो रही है, तो कहीं ना कहीं राजस्थान सरकार इसमें पूरी तरह से फेल है.

बता दें, इस मामले में पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीकानेर हाउस के बाहर एबीवीपी के प्रदर्शन के आवाहन के बाद दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है. काफी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है, ताकि प्रदर्शनकारी छात्र बीकानेर हाउस की तरफ ना बढ़े. महिला पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Gang Rape Case: शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

APVP ने बीकानेर हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार राजस्थान सरकार पर हमलावर है. इसी बीच राजस्थान की जोधपुर में हुए गैंगरेप की आग दिल्ली तक पहुंच गई है. दिल्ली बीकानेर हाउस के बाहर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से राजस्थान में हुए गैंगरेप के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में ABVP के छात्रों ने बीकानेर हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की है. इस दौरान ABVP के छात्र छात्राओं ने गहलोत सरकार इस्तीफा दो इस्तीफा दो के नारे भी लगाए.

प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज हो गया है. गहलोत सरकार पूरी तरह से फेल है. राजस्थान में लगातार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. दलित बेटी के साथ सीएम के गृह नगर के क्षेत्र में स्थित यूनिवर्सिटी के अंदर परिसर में गैंगरेप होता है. हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और स्कूल परिसर को छात्रों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित किया जाए. जहां छात्र शिक्षा लेने के लिए जाते हैं वहां पर इस तरह की घटनाएं हो रही है, तो कहीं ना कहीं राजस्थान सरकार इसमें पूरी तरह से फेल है.

बता दें, इस मामले में पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीकानेर हाउस के बाहर एबीवीपी के प्रदर्शन के आवाहन के बाद दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है. काफी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है, ताकि प्रदर्शनकारी छात्र बीकानेर हाउस की तरफ ना बढ़े. महिला पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Gang Rape Case: शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.