ETV Bharat / state

Protest In Delhi: जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर Aapki Apni Party का जंतर मंतर पर प्रदर्शन - delhi news

जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर आपकी अपनी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रामवीर चौहान ने कहा कि तथाकथित लोग जिनकी राजनीतिक दुकान जातिवाद से चलती है, वह नहीं चाहते हैं कि यह कानून आए.

Aapki Apni Party का जंतर मंतर पर प्रदर्शन
Aapki Apni Party का जंतर मंतर पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:30 PM IST

Aapki Apni Party का जंतर मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आपकी अपनी पार्टी पीपल्स द्वारा जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इस कानून की मांग की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रामवीर चौहान ने लोगों को संबोधित किया. इसके साथ कई प्रदेशों के अध्यक्ष वह रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड डायरेक्टर नेतराम ठगेला ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रामवीर चौहान ने कहा कि अब समय आ गया है जब देश से जातियों को खत्म करके समतामूलक समाज की स्थापना की जाए. यह हमारी मुहिम तब तक चलती रहेगी जब तक देश से जाति खत्म नहीं हो जाती और भारत वाद की स्थापना नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि आज हम जंतर-मंतर पर एक दिवसीय अनशन कर रहे हैं. इसके बाद वह राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देंगे, जिसमें उनकी मांग रहेगी कि वो केंद्र सरकार कोवर्तमान सत्र में जाति उन्मूलन कानून का बिल लाने के लिए निर्देशित करें. ताकि देश से जातिवाद या भेदभाव का जो मामला लंबे समय से चलता आ रहा है वह हमेशा के लिए खत्म हो जाए.

जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन
जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन

श्रेष्ठ भारत और मजबूत भारत की संरचना: रामवीर चौहान ने कहा कि आपकी अपनी पार्टी पीपल्स लगातार इस कानून के लिए पूरे देश में संघर्ष करती रही रहेगी. एक ना एक दिन इस व्यवस्था को लागू करवा कर मानेगी. उन्होंने कहा कि तथाकथित लोग जिनकी राजनीतिक दुकान इसी से चलती है. वह नहीं चाहते हैं कि जाति उन्मूलन कानून आए. क्योंकि बहुत सारे नेता ऐसे पैदा हो गए हैं, जो जाति का सामाजिक संगठन बना लेते हैं. यह लोग कभी नहीं चाहेंगे कि जाति खत्म हो और इनकी दुकानदारी बंद हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के आदिवासी नेताओं का प्रदर्शन, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग

ये भी पढ़ें: जंतर मंतर पर अलग राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा का प्रदर्शन

Aapki Apni Party का जंतर मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आपकी अपनी पार्टी पीपल्स द्वारा जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इस कानून की मांग की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रामवीर चौहान ने लोगों को संबोधित किया. इसके साथ कई प्रदेशों के अध्यक्ष वह रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड डायरेक्टर नेतराम ठगेला ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रामवीर चौहान ने कहा कि अब समय आ गया है जब देश से जातियों को खत्म करके समतामूलक समाज की स्थापना की जाए. यह हमारी मुहिम तब तक चलती रहेगी जब तक देश से जाति खत्म नहीं हो जाती और भारत वाद की स्थापना नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि आज हम जंतर-मंतर पर एक दिवसीय अनशन कर रहे हैं. इसके बाद वह राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देंगे, जिसमें उनकी मांग रहेगी कि वो केंद्र सरकार कोवर्तमान सत्र में जाति उन्मूलन कानून का बिल लाने के लिए निर्देशित करें. ताकि देश से जातिवाद या भेदभाव का जो मामला लंबे समय से चलता आ रहा है वह हमेशा के लिए खत्म हो जाए.

जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन
जातीय उन्मूलन कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन

श्रेष्ठ भारत और मजबूत भारत की संरचना: रामवीर चौहान ने कहा कि आपकी अपनी पार्टी पीपल्स लगातार इस कानून के लिए पूरे देश में संघर्ष करती रही रहेगी. एक ना एक दिन इस व्यवस्था को लागू करवा कर मानेगी. उन्होंने कहा कि तथाकथित लोग जिनकी राजनीतिक दुकान इसी से चलती है. वह नहीं चाहते हैं कि जाति उन्मूलन कानून आए. क्योंकि बहुत सारे नेता ऐसे पैदा हो गए हैं, जो जाति का सामाजिक संगठन बना लेते हैं. यह लोग कभी नहीं चाहेंगे कि जाति खत्म हो और इनकी दुकानदारी बंद हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के आदिवासी नेताओं का प्रदर्शन, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग

ये भी पढ़ें: जंतर मंतर पर अलग राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति नारी मोर्चा का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.