ETV Bharat / state

गवर्नर सत्यपाल मलिक के आरोपों के आधार पर AAP ने गोवा के मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत के एक गवर्नर ने अपने कार्यकाल में सिटिंग चीफ मिनिस्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. प्रधानमंत्री को इस पूरे मामले में जवाब देना चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच भी होनी चाहिए.

AAP ने गोवा के मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा
AAP ने गोवा के मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:40 PM IST

नई दिल्लीः गोवा में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है. आप प्रवक्ता राघव चड्ढा का कहना है कि ये आरोप एक मौजूदा राज्यपाल ने लगाए हैं जिन पर संज्ञान लेना चाहिए. आम आदमी पार्टी की ओर से सबसे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का इस्तीफा और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है.

राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत के एक गवर्नर ने अपने कार्यकाल में सिटिंग चीफ मिनिस्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने बताया है कि कैसे-कैसे गोवा में कोविड महामारी के दौर में भ्रष्टाचार हो रहा था. राघव ने कहा कि सत्यपाल मालिक राज्यसभा के सांसद रहे हैं. कश्मीर के बाद गोवा और फिर अभी मेघालय के गवर्नर हैं.

सत्यपाल मलिक ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि गोवा के सीएम हर चीज में भ्रष्टाचार करते हैं. कोरोना के समय पर गोवा सरकार भ्रष्टाचार कर रही थी. प्रमोद सावंत कोरोना के समय स्कैम पर स्कैम कर रहे थे.

आप प्रवक्ता ने कहा कि ये कोई राजनीतिक दल आरोप नहीं लगा रहा है बल्कि सत्यपाल मलिक जो कि भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए राज्यपाल हैं. वो कहते हैं कि गोवा में हर चीज में भ्रष्टाचार है. ये वो मोदी जी हैं जो कहते थे न खाऊंगा ना खाने दूंगा. लेकिन ये तो खा रहे हैं और खिला भी रहे हैं. गोवा के लोग इस भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- योगी की परिभाषा में फिट नहीं बैठते आदित्यनाथ: आम आदमी पार्टी


राघव चड्ढा ने कहा कि इसका संज्ञान लेना चाहिए और आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से दो मांग कर रही है-

1-प्रमोद सावंत तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें. उन्हें कोई हक नहीं है मुख्यमंत्री पद पर रहने का.

2-राज्यपाल के इस बयान के बाद पूरे मामले की न्यायिक जांच हो. ये जांच राज्य या केंद्र से नहीं कराई जा सकती क्योंकि ये भाजपा की सरकारें हैं. इसलिए न्यायिक जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पंजाब के किसानों के लिए केजरीवाल का ट्वीट, सीएम चन्नी से की ये मांग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में भ्रष्टाचार किया, लेकिन भाजपा ने करप्शन को स्ट्रीमलाइन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा वाले प्रधानमंत्री इस पूरे वक्तव्य पर जवाब दें.

नई दिल्लीः गोवा में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है. आप प्रवक्ता राघव चड्ढा का कहना है कि ये आरोप एक मौजूदा राज्यपाल ने लगाए हैं जिन पर संज्ञान लेना चाहिए. आम आदमी पार्टी की ओर से सबसे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का इस्तीफा और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है.

राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत के एक गवर्नर ने अपने कार्यकाल में सिटिंग चीफ मिनिस्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने बताया है कि कैसे-कैसे गोवा में कोविड महामारी के दौर में भ्रष्टाचार हो रहा था. राघव ने कहा कि सत्यपाल मालिक राज्यसभा के सांसद रहे हैं. कश्मीर के बाद गोवा और फिर अभी मेघालय के गवर्नर हैं.

सत्यपाल मलिक ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि गोवा के सीएम हर चीज में भ्रष्टाचार करते हैं. कोरोना के समय पर गोवा सरकार भ्रष्टाचार कर रही थी. प्रमोद सावंत कोरोना के समय स्कैम पर स्कैम कर रहे थे.

आप प्रवक्ता ने कहा कि ये कोई राजनीतिक दल आरोप नहीं लगा रहा है बल्कि सत्यपाल मलिक जो कि भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए राज्यपाल हैं. वो कहते हैं कि गोवा में हर चीज में भ्रष्टाचार है. ये वो मोदी जी हैं जो कहते थे न खाऊंगा ना खाने दूंगा. लेकिन ये तो खा रहे हैं और खिला भी रहे हैं. गोवा के लोग इस भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- योगी की परिभाषा में फिट नहीं बैठते आदित्यनाथ: आम आदमी पार्टी


राघव चड्ढा ने कहा कि इसका संज्ञान लेना चाहिए और आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से दो मांग कर रही है-

1-प्रमोद सावंत तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें. उन्हें कोई हक नहीं है मुख्यमंत्री पद पर रहने का.

2-राज्यपाल के इस बयान के बाद पूरे मामले की न्यायिक जांच हो. ये जांच राज्य या केंद्र से नहीं कराई जा सकती क्योंकि ये भाजपा की सरकारें हैं. इसलिए न्यायिक जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पंजाब के किसानों के लिए केजरीवाल का ट्वीट, सीएम चन्नी से की ये मांग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में भ्रष्टाचार किया, लेकिन भाजपा ने करप्शन को स्ट्रीमलाइन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा वाले प्रधानमंत्री इस पूरे वक्तव्य पर जवाब दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.