नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि एक शख्स की ओर से फोन कर उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है.
सांसद संजय सिंह ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर कहा कि कानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है, नफरत फैलाने वाले बेखौफ हैं.
-
क़ानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है नफ़रत फैलाने वाले बेख़ौफ़ हैं मेरे फ़ोन पर 9510591715 से कॉल आई मेरे साथी @_AjitTyagi ने फ़ोन उठाया फ़ोन करने वाले ने मुझे और @ArvindKejriwal को गाली गलौज और मारने की धमकी दी लेकिन फिर भी मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क़ानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है नफ़रत फैलाने वाले बेख़ौफ़ हैं मेरे फ़ोन पर 9510591715 से कॉल आई मेरे साथी @_AjitTyagi ने फ़ोन उठाया फ़ोन करने वाले ने मुझे और @ArvindKejriwal को गाली गलौज और मारने की धमकी दी लेकिन फिर भी मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 2, 2019क़ानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है नफ़रत फैलाने वाले बेख़ौफ़ हैं मेरे फ़ोन पर 9510591715 से कॉल आई मेरे साथी @_AjitTyagi ने फ़ोन उठाया फ़ोन करने वाले ने मुझे और @ArvindKejriwal को गाली गलौज और मारने की धमकी दी लेकिन फिर भी मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 2, 2019
मेरे फोन पर 9510591715 से एक कॉल आई और मेरे साथी अमित त्यागी ने फोन उठाया. फोन करने वाले ने मुझे और अरविंद केजरीवाल को गाली दी और मारने की धमकी भी दी लेकिन फिर भी मेरा पैगाम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे.
-
भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा। https://t.co/v2HUzal5xo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा। https://t.co/v2HUzal5xo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2019भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा। https://t.co/v2HUzal5xo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2019
केजरीवाल ने भी किया था ट्वीट
यहां गौर करने वाली बात ये है कि पिछले महीने ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा.