ETV Bharat / state

AAP ने जारी किया BJP विधायक का ऑडियो, MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - AAP ने जारी किया BJP विधायक का ऑडियो

निगम चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी का एक ऑडियो जारी किया और इसके बहाने एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

AAP ने जारी किया BJP विधायक का ऑडियो
AAP ने जारी किया BJP विधायक का ऑडियो
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:38 PM IST

नई दिल्ली : 2022 में होने वाले निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा और भाजपा शासित निगम पर हमले तेज करती जा रही है. आए दिन आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के नए आरोपों के साथ सामने आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में सबूतों के साथ यह बात सामने रखी है कि भाजपा के नेतृत्व में MCD में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है. सौरभ ने आरोप लगाया कि एक-एक बिल्डिंग के निर्माण में 10 से 15 लाख रुपये लिए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद था, तब भी इलीगल तरीके से निर्माण कार्य जारी रहा.

AAP ने जारी किया BJP विधायक का ऑडियो
ये भी पढ़ें- साउथ MCD के नेता सदन पर AAP के गम्भीर आरोप: अवैध निर्माण कर बनाया होटल

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने गांधीनगर से विधायक अनिल वाजपेयी की एमसीडी के एक अधिकारी से बातचीत का ऑडियो भी जारी किया. इस ऑडियो में अनिल वाजपेयी एक बिल्डिंग पर कार्रवाई के खिलाफ एमसीडी के अधिकारी से बात कर रहे थे. ऑडियो जारी करने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे साबित होता है कि एमसीडी में किस स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- SDMC: मेयर-नेता सदन पर आरोपों की झड़ी, AAP का बड़ा आरोप


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बातचीत में सुना जा सकता है कि बिल्डिंग डिपार्टमेंट का इंजीनियर बता रहा है कि मेयर के निर्देश पर मकान तोड़ रहे हैं और इस पर विधायक ने कहा कि जिस-जिस से मकान के पैसे लिए जाते हैं, उन्हें तो नहीं तोड़ते हैं. सौरभ ने कहा कि यह इसका सबूत है कि जहां पैसा नहीं मिलता है, उस बिल्डिंग को एमसीडी के अधिकारी डिमोलिश करते हैं.

नई दिल्ली : 2022 में होने वाले निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा और भाजपा शासित निगम पर हमले तेज करती जा रही है. आए दिन आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के नए आरोपों के साथ सामने आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में सबूतों के साथ यह बात सामने रखी है कि भाजपा के नेतृत्व में MCD में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है. सौरभ ने आरोप लगाया कि एक-एक बिल्डिंग के निर्माण में 10 से 15 लाख रुपये लिए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद था, तब भी इलीगल तरीके से निर्माण कार्य जारी रहा.

AAP ने जारी किया BJP विधायक का ऑडियो
ये भी पढ़ें- साउथ MCD के नेता सदन पर AAP के गम्भीर आरोप: अवैध निर्माण कर बनाया होटल

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने गांधीनगर से विधायक अनिल वाजपेयी की एमसीडी के एक अधिकारी से बातचीत का ऑडियो भी जारी किया. इस ऑडियो में अनिल वाजपेयी एक बिल्डिंग पर कार्रवाई के खिलाफ एमसीडी के अधिकारी से बात कर रहे थे. ऑडियो जारी करने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे साबित होता है कि एमसीडी में किस स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- SDMC: मेयर-नेता सदन पर आरोपों की झड़ी, AAP का बड़ा आरोप


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बातचीत में सुना जा सकता है कि बिल्डिंग डिपार्टमेंट का इंजीनियर बता रहा है कि मेयर के निर्देश पर मकान तोड़ रहे हैं और इस पर विधायक ने कहा कि जिस-जिस से मकान के पैसे लिए जाते हैं, उन्हें तो नहीं तोड़ते हैं. सौरभ ने कहा कि यह इसका सबूत है कि जहां पैसा नहीं मिलता है, उस बिल्डिंग को एमसीडी के अधिकारी डिमोलिश करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.