ETV Bharat / state

आप सांसद संजय सिंह ने महिला आरक्षण बिल को बताया 'महिला बेवकूफ बनाओ बिल', कहा- पहले ही पेश करना चाहिए था - delhi latest news

संसद में महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद इस पर बहस छिड़ी हुई है. इसी क्रम में AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को कहा है कि वह पहले ही इस बिल को पेश कर सकते थे, लेकिन उनकी ऐसी नियत ही नहीं थी.

women reservation bill
women reservation bill
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 5:49 PM IST

आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने बुधवार को महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल चुनावी लाभ लेने के लिए लाया गया है. उन्होंने इसे महिला बेवकूफ बनाओ बिल बताते हुए कहा कि यह 2039 से पहले नहीं लागू हो पाएगा. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. अलायंस, बिल पर मतदान से पहले अपना फैसला लेगी और आम आदमी पार्टी चाहती है कि बिल में आवश्यक संशोधन कर 2024 से इसे लागू किया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो भी वादे किए वो जुमले साबित हुए. चुनाव से पहले जिस बिल का देश की करोड़ों महिलाओं को इंतजार था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न लागू करने की नियत से लेकर आए हैं. यह महिलाओं को मूर्ख बनाने का बिल है. इससे पहले 2010 में राज्यसभा में पास हुए बिल में कहीं भी जनगणना और परिसीमन जैसी बात नहीं लिखी थी.

AAP सांसद ने कहा कि उस बिल में केवल महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी. अगर केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं होती तो यह बिल पहले लैप्स नहीं हुआ होता और ये लोग उसी बिल को पिछले 9 सालों में लोकसभा में पास कर सकते थे. इससे पहले सांसद संजय सिंह ने संसद के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले उनके और सांसद राघव चड्ढा के निलंबन को रद्द करने मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि वे संसद के सत्र में हिस्सा लें, लेकिन निलंबन रद्द हुए बिना यह संभव नहीं.

यह भी पढ़ें- संसद के विशेष सत्र में शिरकत करना चाहते हैं संजय सिंह और राघव चड्ढा, निलंबन रद्द होने का हैं इंतजार

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जवानों की शहादत के समय पीएम जश्न मना रहे थे

आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने बुधवार को महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल चुनावी लाभ लेने के लिए लाया गया है. उन्होंने इसे महिला बेवकूफ बनाओ बिल बताते हुए कहा कि यह 2039 से पहले नहीं लागू हो पाएगा. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. अलायंस, बिल पर मतदान से पहले अपना फैसला लेगी और आम आदमी पार्टी चाहती है कि बिल में आवश्यक संशोधन कर 2024 से इसे लागू किया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो भी वादे किए वो जुमले साबित हुए. चुनाव से पहले जिस बिल का देश की करोड़ों महिलाओं को इंतजार था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न लागू करने की नियत से लेकर आए हैं. यह महिलाओं को मूर्ख बनाने का बिल है. इससे पहले 2010 में राज्यसभा में पास हुए बिल में कहीं भी जनगणना और परिसीमन जैसी बात नहीं लिखी थी.

AAP सांसद ने कहा कि उस बिल में केवल महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी. अगर केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं होती तो यह बिल पहले लैप्स नहीं हुआ होता और ये लोग उसी बिल को पिछले 9 सालों में लोकसभा में पास कर सकते थे. इससे पहले सांसद संजय सिंह ने संसद के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले उनके और सांसद राघव चड्ढा के निलंबन को रद्द करने मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि वे संसद के सत्र में हिस्सा लें, लेकिन निलंबन रद्द हुए बिना यह संभव नहीं.

यह भी पढ़ें- संसद के विशेष सत्र में शिरकत करना चाहते हैं संजय सिंह और राघव चड्ढा, निलंबन रद्द होने का हैं इंतजार

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जवानों की शहादत के समय पीएम जश्न मना रहे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.