ETV Bharat / state

आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जवानों की शहादत के समय पीएम जश्न मना रहे थे

दिल्ली में AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जवानों का जनाजा उठाया जा रहा था और दूसरी तरफ पीएम जश्न मना रहे थे.

AAP MP Sanjay Singh
AAP MP Sanjay Singh
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 4:53 PM IST

आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर भाजपा मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्सा लेने पर आप सांसद संजय सिंह ने घेरा. उन्होंने कहा कि अनंतनाग में हुई घटना से पूरा देश दुखी है. इसमें सेना के दो जवान कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर धौंचक सिंह के साथ डीएमसी हुमायूं भट्ट भी शहीद हुए. उनके साथ एक आर्मी डॉग के भी शहीद होने की बात सामने आई.

उन्होंने कहा कि जब शहीदों का जनाजा उठ रहा था और एक पिता नम आंखों से बेटे को श्रद्धांजलि दे रहा था, उस वक्त मोदी मोदी का नारा लगाते हुए जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान पीएम मोदी जश्न, जुलूस में व्यस्त थे. वे कैसे अपने आप को भारत का लाल कह सकते हैं. इतने जवानों के शहीद होने पर भी पीएम को होश नहीं है. सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने सत्ता में आते ही शहीदों और उनके परिवारों के लिए योजना बनाई थी, मगर क्या प्रधानमंत्री को हमारे जवानों के परिवार की चिंता नहीं होती.

यह भी पढ़ें-PM Modi BJP HQ Visit : भाजपा ने जी-20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा में प्रस्ताव पारित किया,पार्टी मुख्यालय में पीएम का जोरदार स्वागत

आप सांसद ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री कार्यक्रम को स्थगित नहीं कर सकते थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार से यह अपील की कि शहीद जवानों के परिवारों की मदद की जाए और जो लोग इसमें शामिल हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता तो सदन के विशेष सत्र में हम लोग सवाल उठाएंगे. गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यलय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-BJP ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा-दिल्ली सरकार की चिकित्सा प्रणाली ध्वस्त हो गई है

आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर भाजपा मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्सा लेने पर आप सांसद संजय सिंह ने घेरा. उन्होंने कहा कि अनंतनाग में हुई घटना से पूरा देश दुखी है. इसमें सेना के दो जवान कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर धौंचक सिंह के साथ डीएमसी हुमायूं भट्ट भी शहीद हुए. उनके साथ एक आर्मी डॉग के भी शहीद होने की बात सामने आई.

उन्होंने कहा कि जब शहीदों का जनाजा उठ रहा था और एक पिता नम आंखों से बेटे को श्रद्धांजलि दे रहा था, उस वक्त मोदी मोदी का नारा लगाते हुए जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान पीएम मोदी जश्न, जुलूस में व्यस्त थे. वे कैसे अपने आप को भारत का लाल कह सकते हैं. इतने जवानों के शहीद होने पर भी पीएम को होश नहीं है. सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने सत्ता में आते ही शहीदों और उनके परिवारों के लिए योजना बनाई थी, मगर क्या प्रधानमंत्री को हमारे जवानों के परिवार की चिंता नहीं होती.

यह भी पढ़ें-PM Modi BJP HQ Visit : भाजपा ने जी-20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा में प्रस्ताव पारित किया,पार्टी मुख्यालय में पीएम का जोरदार स्वागत

आप सांसद ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री कार्यक्रम को स्थगित नहीं कर सकते थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार से यह अपील की कि शहीद जवानों के परिवारों की मदद की जाए और जो लोग इसमें शामिल हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता तो सदन के विशेष सत्र में हम लोग सवाल उठाएंगे. गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यलय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-BJP ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा-दिल्ली सरकार की चिकित्सा प्रणाली ध्वस्त हो गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.