नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव में भाजपा के अंदर अरविंद केजरीवाल का खौफ है. तभी एमसीडी के छोटे से चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने के साथ ही प्रचार के लिए देश भर के राष्ट्रीय नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रही है. दो बार के विधानसभा चुनाव में जो नतीजे आए हैं, वही इस बार के एमसीडी चुनाव में भी आएंगे और आप 240 सीटें जीतेगी.
विशेष रवि ने कहा कि एमसीडी चुनवा को लेकर आम आदमी पार्टी की पूरी तैयारी है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहाड़गंज के क्षेत्र से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. हम लोगों के बीच में जाकर कह रहे हैं कि बीते 15 साल में अगर बीजेपी ने एमसीडी में कोई काम किया है, तो उन्हें खुशी-खुशी वोट दें. अगर काम नहीं किया है तो आम आदमी पार्टी को वोट दें. लोग खुद कह रहे है कि हम बीजेपी से दुखी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें
वहीं, बीजेपी शाम 5:00 बजे रोड शो निकाल रही है. इस आप विधायक ने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खौफ है. इसके चलते बीजेपी को इतनी बड़ी संख्या में अपने नेताओं को एमसीडी के छोटे चुनाव में प्रचार के लिए उतारना पड़ रहा है. पहले भी बीजेपी दो बार कोशिश कर चुकी है. विधानसभा के दो बार के बीते चुनाव में लेकिन उसका क्या परिणाम है वह सब देख चुके हैं. इस बार भी वही परिणाम आएंगे. आम आदमी पार्टी निश्चित तौर पर एमसीडी चुनाव में जीतने जा रही है.
ये भी पढ़ें : आप विधायक महेंद्र यादव ने धमकी वाले वायरल वीडियो पर दी सफाई, बीजेपी पर लगाया षड़यंत्र का आरोप