ETV Bharat / state

आप विधायक बोले- बीजेपी के अंदर है अरविंद केजरीवाल का खौफ, 240 सीटों पर जीत दर्ज करेगी पार्टी - आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार की शुरुआत पहाड़गंज क्षेत्र से की है. वही शाम 5:00 बीजेपी भी रोड शो करेगी. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने कहा कि इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की पूरी तैयारी है.

mcd election
आप विधायक विशेष रवि
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 5:00 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव में भाजपा के अंदर अरविंद केजरीवाल का खौफ है. तभी एमसीडी के छोटे से चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने के साथ ही प्रचार के लिए देश भर के राष्ट्रीय नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रही है. दो बार के विधानसभा चुनाव में जो नतीजे आए हैं, वही इस बार के एमसीडी चुनाव में भी आएंगे और आप 240 सीटें जीतेगी.


विशेष रवि ने कहा कि एमसीडी चुनवा को लेकर आम आदमी पार्टी की पूरी तैयारी है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहाड़गंज के क्षेत्र से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. हम लोगों के बीच में जाकर कह रहे हैं कि बीते 15 साल में अगर बीजेपी ने एमसीडी में कोई काम किया है, तो उन्हें खुशी-खुशी वोट दें. अगर काम नहीं किया है तो आम आदमी पार्टी को वोट दें. लोग खुद कह रहे है कि हम बीजेपी से दुखी हो चुके हैं.

एमसीडी चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें : केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें

वहीं, बीजेपी शाम 5:00 बजे रोड शो निकाल रही है. इस आप विधायक ने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खौफ है. इसके चलते बीजेपी को इतनी बड़ी संख्या में अपने नेताओं को एमसीडी के छोटे चुनाव में प्रचार के लिए उतारना पड़ रहा है. पहले भी बीजेपी दो बार कोशिश कर चुकी है. विधानसभा के दो बार के बीते चुनाव में लेकिन उसका क्या परिणाम है वह सब देख चुके हैं. इस बार भी वही परिणाम आएंगे. आम आदमी पार्टी निश्चित तौर पर एमसीडी चुनाव में जीतने जा रही है.

ये भी पढ़ें : आप विधायक महेंद्र यादव ने धमकी वाले वायरल वीडियो पर दी सफाई, बीजेपी पर लगाया षड़यंत्र का आरोप

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव में भाजपा के अंदर अरविंद केजरीवाल का खौफ है. तभी एमसीडी के छोटे से चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने के साथ ही प्रचार के लिए देश भर के राष्ट्रीय नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रही है. दो बार के विधानसभा चुनाव में जो नतीजे आए हैं, वही इस बार के एमसीडी चुनाव में भी आएंगे और आप 240 सीटें जीतेगी.


विशेष रवि ने कहा कि एमसीडी चुनवा को लेकर आम आदमी पार्टी की पूरी तैयारी है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहाड़गंज के क्षेत्र से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. हम लोगों के बीच में जाकर कह रहे हैं कि बीते 15 साल में अगर बीजेपी ने एमसीडी में कोई काम किया है, तो उन्हें खुशी-खुशी वोट दें. अगर काम नहीं किया है तो आम आदमी पार्टी को वोट दें. लोग खुद कह रहे है कि हम बीजेपी से दुखी हो चुके हैं.

एमसीडी चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें : केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें

वहीं, बीजेपी शाम 5:00 बजे रोड शो निकाल रही है. इस आप विधायक ने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खौफ है. इसके चलते बीजेपी को इतनी बड़ी संख्या में अपने नेताओं को एमसीडी के छोटे चुनाव में प्रचार के लिए उतारना पड़ रहा है. पहले भी बीजेपी दो बार कोशिश कर चुकी है. विधानसभा के दो बार के बीते चुनाव में लेकिन उसका क्या परिणाम है वह सब देख चुके हैं. इस बार भी वही परिणाम आएंगे. आम आदमी पार्टी निश्चित तौर पर एमसीडी चुनाव में जीतने जा रही है.

ये भी पढ़ें : आप विधायक महेंद्र यादव ने धमकी वाले वायरल वीडियो पर दी सफाई, बीजेपी पर लगाया षड़यंत्र का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.