ETV Bharat / state

Saurabh Bhardwaj on Sisodia arrest: आप विधायक सौरभ भारद्वाज बोले, देश में इमरजेंसी जैसे हालात - delhi latest news

दिल्ली में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि देश में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सीबीआई पिछले 10 महीने से क्या कर रही है?

Saurabh Bhardwaj on Manish Sisodia arrest
Saurabh Bhardwaj on Manish Sisodia arrest
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि देश में इमरजेंसी के जैसे हालात बन गए हैं. उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के 80 फीसद नेतृत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो इमरजेंसी में किया था, वही आज केंद्र की मोदी सरकार भी कर रही है.

उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, संगठन का काम देखने वाले आदिल अहमद खान, दर्जनों विधायक और चुने हुए पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. हिरासत 1-2 घंटे की होती है. लेकिन सभी नेताओं को हिरासत में लिए हुए अब करीब 24 घंटे हो गए हैं. इतनी देर तक किसी को हिरासत में रखना भी गैर कानूनी है.

आप विधायक ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर वही कहानी है जो सीबीआई मई 2022 से सुना रही है. ऐसे में अचानक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ गई? क्या वे देश छोड़कर भाग रहे थे? क्या वह किसी सबूत को नष्ट कर रहे थे? पिछले 8 माह से उनके पास मौका था. उन्हें सिसोदिया के खिलाफ कोई नया सबूत भी नहीं मिला है. सभी फाइलें और नोटिंग सीबीआई के पास है. सबसे बड़ी बात यह है कि, वह कह रहे हैं जो पॉलिसी बनाई गई उसमें भ्रष्टाचार हुआ है. इसपर आप का कहना है कि इस पॉलिसी को तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अप्रूव किया था, जिनको केंद्र सरकार ने नियुक्त किया था. ऐसे में 10 माह से सीबीआई क्या कर रही है?

यह भी पढ़ें-Delhi Excise scam : सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, आरोप साबित होने पर हो सकती है इतने साल की सजा

अब आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय तक जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लगा दी है. अगर प्रदर्शन किया गया तो वहां पर एकत्रित होने वाले लोगों को पुलिस हिरासत में ले लेगी. इसलिए अभी तक प्रदर्शन शुरू नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें-Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन, धारा 144 लागू

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि देश में इमरजेंसी के जैसे हालात बन गए हैं. उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के 80 फीसद नेतृत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो इमरजेंसी में किया था, वही आज केंद्र की मोदी सरकार भी कर रही है.

उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, संगठन का काम देखने वाले आदिल अहमद खान, दर्जनों विधायक और चुने हुए पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. हिरासत 1-2 घंटे की होती है. लेकिन सभी नेताओं को हिरासत में लिए हुए अब करीब 24 घंटे हो गए हैं. इतनी देर तक किसी को हिरासत में रखना भी गैर कानूनी है.

आप विधायक ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर वही कहानी है जो सीबीआई मई 2022 से सुना रही है. ऐसे में अचानक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ गई? क्या वे देश छोड़कर भाग रहे थे? क्या वह किसी सबूत को नष्ट कर रहे थे? पिछले 8 माह से उनके पास मौका था. उन्हें सिसोदिया के खिलाफ कोई नया सबूत भी नहीं मिला है. सभी फाइलें और नोटिंग सीबीआई के पास है. सबसे बड़ी बात यह है कि, वह कह रहे हैं जो पॉलिसी बनाई गई उसमें भ्रष्टाचार हुआ है. इसपर आप का कहना है कि इस पॉलिसी को तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अप्रूव किया था, जिनको केंद्र सरकार ने नियुक्त किया था. ऐसे में 10 माह से सीबीआई क्या कर रही है?

यह भी पढ़ें-Delhi Excise scam : सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, आरोप साबित होने पर हो सकती है इतने साल की सजा

अब आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय तक जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लगा दी है. अगर प्रदर्शन किया गया तो वहां पर एकत्रित होने वाले लोगों को पुलिस हिरासत में ले लेगी. इसलिए अभी तक प्रदर्शन शुरू नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें-Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन, धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.