नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली को शिक्षा मॉडल और मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया. इनके मॉडल की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई. विदेशी लोगों ने शिक्षा मॉडल और मोहल्ला क्लिनिक मॉडल को सराहा, लेकिन दिल्ली के लोगों की हित में काम करने वाले इन दोनों नेताओं को फर्जी केस बनाकर जेल में बंद करवा दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि, हम पहले भी कह चुके हैं कि इन दोनों नेताओं की गिरफ्तारी फर्जी है. इसलिए आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की रिहाई की मांग को लेकर डोर टू डोर अभियान शुरू किया था.
13 मार्च से हुई थी अभियान की शुरुआत: गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल देने वाले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ 13 मार्च को डोर टू डोर अभियान को शुरू किया गया था. इस अभियान को अबतक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को समर्थन मिल चुका है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी से लोगों में आक्रोश: उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हुआ. लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि जो लोग करोड़ों रुपए का गबन कर रहे हैं उनके खिलाफ एक नोटिस भी नहीं जारी की गई. वहीं जो लोग भाजपा में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ ईडी-सीबीआई की रेड रोक दी जाती है. यह आखिर क्या है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया जाता है.
यह भी पढ़ें-AAP ने शुरू की डिग्री दिखाओ मुहिम, जहांगीरपुरी में पूर्व निगम पार्षद ने गिफ्ट के बदले खरबूजा बांटी
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा, डोर टू डोर कैंपेन के तहत लोगों ने चिट्ठी पर अपना नाम लिखकर भावनाओं को व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, यह चिट्ठियां हमें 70 विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त हुई हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा लिखी गई चिट्ठी भी पढ़ी. गोपाल राय ने कहा कि हमारा कैंपेन आज समाप्त हुआ.