नई दिल्ली: केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 11 जून को केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में महारैली करने जा रही है. इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पहुंचे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के कुछ और भी नेता थे. इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने आप कार्यकर्ताओं को इस रैली को सफल बनाने के लिए निर्देश भी दिया.
पर्यावरण मंत्री ने बताया की 11 जून रविवार के दिन सुबह 10 बजे यह महारैली शुरू होगी. चूंकि, सुबह से ही तेज धूप निकल आती है इसके लिए किसी को भी किसी तरह से दिक्कत न हो, इसके लिए उचित व्यस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह रैली दिल्ली के लोगों की है. उनके अधिकार की है. इसलिए महारैली में सिर्फ दिल्ली के लोग केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध करने के लिए आ रहे हैं.
यह होगी लोगों के लिए व्यवस्था: गोपाल राय ने बताया कि महारैली में लोगों को धूप से दिक्कत न हो, उसके लिए चारों तरफ पंडाल लगाया जा रहा है. पीने के पानी के लिए उचित व्यस्था की जा रही है. शौचालय बनाए जा रहे हैं. मेडिकल की टीम यहां तैनात की जा रही है. अगर किसी को कुछ दिक्कत होती है तो उन्हें मेडिकल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. रामलीला मैदान में हर तरफ लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सभी दलों को कर रहे एकजुट
महारैली में ये नेता होंगे शामिल: पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राजकुमार आनंद, कैलाश गहलोत, आप सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, सुशील गुप्ता शामिल होंगे. इसके अलावे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, सभी आप पार्षद, पार्टी प्रवक्ता और दिल्ली के लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली के लिए AAP का डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू