ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय पहुंची सुप्रीम कोर्ट, BJP बोली- हार छुपाने का घृणित प्रयास

दिल्ली में हंगामे के चलते मेयर का चुनाव न हो पाने पर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुमत होने के बावजूद अपनी हार के डर को छुपाने के लिए आम आदमी पार्टी ने कोर्ट का सहारा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 5:16 PM IST

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्लीः दिल्ली में मेयर चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है. MCD सदन की कार्यवाही को मंगलवार को दूसरी बार स्थगित की गई है. इस कारण मेयर का चुनाव नहीं हो सका. अब आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समय पर मेयर चुनाव कराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक याचिका दायर की. इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. AAP का आरोप था कि बीजेपी सदन की कार्यवाही पहले से ही स्थगित कराने की योजना बनाकर आई थी.

इससे पहले, AAP ने भाजपा पर सदन में हंगामे की पूर्व योजना बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि भाजपा पार्षदों ने तख्तियों के साथ सदन का घेराव किया था. MCD के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक भी छह जनवरी को AAP और भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी. दिसंबर में हुए MCD चुनाव में AAP ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी. भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही.

BJP ने कसा तंजः अब इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को वीडियो बाइट जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनका काम जनता को गुमराह करना है. ये लोग संविधान के ऊपर विश्वास नहीं रखते हैं. इसलिए हर बार एमसीडी सदन की कार्यवाही से उनके पार्षद भाग जाते हैं. उन्हें इस बात का डर रहता है कि उनके पार्षद एकजुट नहीं है और अगर मेयर चुनाव हुए तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. बहुमत का आंकड़ा होने के बावजूद अपना मेयर आम आदमी पार्टी नहीं बना रही है. आम आदमी पार्टी के पार्षद एमसीडी सदन में गुंडागर्दी करते हैं और जानबूझकर कार्यवाही को स्थगित करवाया जाता है.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कलरफुल पगड़ी से फिर चर्चा में पीएम मोदी, देखें उनका खास लुक

उन्होंने कहा कि आप को कोर्ट में बताना पड़ेगा कि आखिर इनके पार्षदों ने कुर्सी उठाकर क्यों मारी. कोर्ट को यह भी बताना पड़ेगा कि 6 जनवरी को हुई सदन की बैठक में माइक किसने तोड़ी, पीठासीन अधिकारी से माइक किसने छीनी और अधिकारियों के साथ बदतमीजी किसने की. इस सबकी वीडियो फुटेज मौजूद है. मेयर चुनाव के मुद्दे को लेकर कोर्ट में जाना आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी हार को छुपाने का एक घृणित प्रयास है.

ये भी पढ़ेंः तलाक का केस लड़ने पर महिला के प्रेमी ने वकील को दी जान से मारने की धमकी

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्लीः दिल्ली में मेयर चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है. MCD सदन की कार्यवाही को मंगलवार को दूसरी बार स्थगित की गई है. इस कारण मेयर का चुनाव नहीं हो सका. अब आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समय पर मेयर चुनाव कराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक याचिका दायर की. इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. AAP का आरोप था कि बीजेपी सदन की कार्यवाही पहले से ही स्थगित कराने की योजना बनाकर आई थी.

इससे पहले, AAP ने भाजपा पर सदन में हंगामे की पूर्व योजना बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि भाजपा पार्षदों ने तख्तियों के साथ सदन का घेराव किया था. MCD के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक भी छह जनवरी को AAP और भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी. दिसंबर में हुए MCD चुनाव में AAP ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी. भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही.

BJP ने कसा तंजः अब इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को वीडियो बाइट जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनका काम जनता को गुमराह करना है. ये लोग संविधान के ऊपर विश्वास नहीं रखते हैं. इसलिए हर बार एमसीडी सदन की कार्यवाही से उनके पार्षद भाग जाते हैं. उन्हें इस बात का डर रहता है कि उनके पार्षद एकजुट नहीं है और अगर मेयर चुनाव हुए तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. बहुमत का आंकड़ा होने के बावजूद अपना मेयर आम आदमी पार्टी नहीं बना रही है. आम आदमी पार्टी के पार्षद एमसीडी सदन में गुंडागर्दी करते हैं और जानबूझकर कार्यवाही को स्थगित करवाया जाता है.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कलरफुल पगड़ी से फिर चर्चा में पीएम मोदी, देखें उनका खास लुक

उन्होंने कहा कि आप को कोर्ट में बताना पड़ेगा कि आखिर इनके पार्षदों ने कुर्सी उठाकर क्यों मारी. कोर्ट को यह भी बताना पड़ेगा कि 6 जनवरी को हुई सदन की बैठक में माइक किसने तोड़ी, पीठासीन अधिकारी से माइक किसने छीनी और अधिकारियों के साथ बदतमीजी किसने की. इस सबकी वीडियो फुटेज मौजूद है. मेयर चुनाव के मुद्दे को लेकर कोर्ट में जाना आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी हार को छुपाने का एक घृणित प्रयास है.

ये भी पढ़ेंः तलाक का केस लड़ने पर महिला के प्रेमी ने वकील को दी जान से मारने की धमकी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.