नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने भाजपा और दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये दुर्भावनापूर्ण और इमरजेंसी है. साथ ही कहा कि इंद्रपुरी पार्षद ज्योति गौतम, वार्ड अध्यक्ष अमर गौतम, सुभाष नगर पार्षद सुरेन्द्र सेठिया, हरी नगर से पार्षद राजेश लाडिया को दिल्ली पुलिस ने भाजपा के इशारे पर आप नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है. ये तानाशाही है, हम इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए मोदी की पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात है. दिल्ली में जगह-जगह आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से मोदी को आखिर इतना डर क्यों है.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI करेगी पूछताछ, राजघाट के लिए रवाना
सांसद संजय सिंह का बयान
ये मोदी की पुलिस है अपराध रुके न रुके मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के लिये पूरी ताक़त लगा दी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है.अरविंद केजरीवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी. इन हथकंडों से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मोदी की हिम्मत नहीं है कि वह अडानी का नाम भी ले, जो भ्रष्टाचार और देश का पैसा लूट रहा है. उनका नाम लेने तक की इनकी हिम्मत नहीं है. अगर हिम्मत है तो अपने और अडानी के रिश्तों के बारे में बोलिए.
वहीं, दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा की तरफ से लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. मनीष ने 10,000 करोड़ रुपये लिए हैं तो कहीं पर छिपाएंगे होंगे, कुछ तो खरीदा होगा. इनकी एजेंसी ने सब कुछ छान मारा, कुछ नहीं मिला. मोदी को सीएम अरविंद केजरीवाल से डर लगता है.आप बीजेपी का काल बनकर आएगी.
ये भी पढ़ें : Sisodia reached CBI office: CBI दफ्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया, जांच में सहयोग करने की कही बात