ETV Bharat / state

MCD चलाने में असफल रही BJP को देना चहिए इस्तीफा: दुर्गेश पाठक - दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली नगर निगम (MCD) को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एमसीडी चलाने में पूरी तरह असफल रही है

aap leader durgesh pathak targeted bjp
दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एमसीडी चलाने में पूरी तरह असफल रही है और उसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि दिल्ली की जनता एक ईमानदार सरकार चुन सके. दोबारा चुनाव होने पर दिल्ली की जनता भाजपा से अपनी तमाम परेशानियों का बदला ले सकेगी और ईमानदार लोगों को एमसीडी की सत्ता सौंप सौंपेगी, ताकि दिल्ली की साफ-सफाई समेत सभी काम सुचारू रूप से हो सकें.

भुखमरी के कगार पर कर्मचारी

दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि एमसीडी के तमाम कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए बार-बार हड़ताल पर क्यों जाना पड़ रहा है, क्योंकि भाजपा नेताओं ने 15 साल में एमसीडी को लूट कर कंगाल कर दिया है. एक तरफ भाजपा के नेता और पार्षद भ्रष्टाचार करके पैसे बना रहे हैं और दूसरी तरह एमसीडी के कर्मचारी दिन-ब-दिन भुखमरी के कगार पर जा रहे हैं. भाजपा शासित नगर निगम के अधीन आने वाले तमाम विभागों के कर्मचारी जैसे डॉक्टर, नर्स, अध्यापक, सफाई कर्मचारी एवं माली आदि एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए है.

'क्यों लेना पड़ रहा हड़ताल का सहारा'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि सोचने वाली बात यह है कि आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों आ रही हैं कि भाजपा शासित नगर निगम के तमाम विभागों के कर्मचारियों को अपने हक का पैसा, अपना वेतन लेने के लिए बार-बार हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. भाजपा के निगम पार्षदों और नेताओं ने नगर निगम को लूट-लूट कर इस कदर कंगाल कर दिया है कि आज भारतीय जनता पार्टी नगर निगम के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दे पा रही है.

ये भी पढ़ें:-MCD में 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप, AAP ने बादली में की मोहल्ला सभा

इसी के साथ दुर्गेश पाठक ने कहा कि एक तरफ तो नगर निगम के माध्यम से भाजपा के निगम पार्षद अवैध तरीके से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, हर योजना में भाजपा के निगम पार्षद और नेता भ्रष्टाचार कर रहे हैं और खूब पैसा बना रहे हैं. नगर निगम में किसी भी योजना की फाइल उठाकर देखने पर कोई न कोई भ्रष्टाचार मिल ही जाएगा. वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधीन काम करने वाले कर्मचारी दिन-ब-दिन भुखमरी के कगार पर आ गए हैं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एमसीडी चलाने में पूरी तरह असफल रही है और उसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि दिल्ली की जनता एक ईमानदार सरकार चुन सके. दोबारा चुनाव होने पर दिल्ली की जनता भाजपा से अपनी तमाम परेशानियों का बदला ले सकेगी और ईमानदार लोगों को एमसीडी की सत्ता सौंप सौंपेगी, ताकि दिल्ली की साफ-सफाई समेत सभी काम सुचारू रूप से हो सकें.

भुखमरी के कगार पर कर्मचारी

दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि एमसीडी के तमाम कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए बार-बार हड़ताल पर क्यों जाना पड़ रहा है, क्योंकि भाजपा नेताओं ने 15 साल में एमसीडी को लूट कर कंगाल कर दिया है. एक तरफ भाजपा के नेता और पार्षद भ्रष्टाचार करके पैसे बना रहे हैं और दूसरी तरह एमसीडी के कर्मचारी दिन-ब-दिन भुखमरी के कगार पर जा रहे हैं. भाजपा शासित नगर निगम के अधीन आने वाले तमाम विभागों के कर्मचारी जैसे डॉक्टर, नर्स, अध्यापक, सफाई कर्मचारी एवं माली आदि एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए है.

'क्यों लेना पड़ रहा हड़ताल का सहारा'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि सोचने वाली बात यह है कि आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों आ रही हैं कि भाजपा शासित नगर निगम के तमाम विभागों के कर्मचारियों को अपने हक का पैसा, अपना वेतन लेने के लिए बार-बार हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. भाजपा के निगम पार्षदों और नेताओं ने नगर निगम को लूट-लूट कर इस कदर कंगाल कर दिया है कि आज भारतीय जनता पार्टी नगर निगम के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दे पा रही है.

ये भी पढ़ें:-MCD में 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप, AAP ने बादली में की मोहल्ला सभा

इसी के साथ दुर्गेश पाठक ने कहा कि एक तरफ तो नगर निगम के माध्यम से भाजपा के निगम पार्षद अवैध तरीके से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, हर योजना में भाजपा के निगम पार्षद और नेता भ्रष्टाचार कर रहे हैं और खूब पैसा बना रहे हैं. नगर निगम में किसी भी योजना की फाइल उठाकर देखने पर कोई न कोई भ्रष्टाचार मिल ही जाएगा. वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधीन काम करने वाले कर्मचारी दिन-ब-दिन भुखमरी के कगार पर आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.