नई दिल्ली: दिल्ली में कूड़े की स्थिति के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा शासित दिल्ली के तीनों नगर निगमों को घेरा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने तो कूड़े को लेकर भाजपा पर करीब 450 करोड़ रुपये के पर्यावरण के नुकसान का दावा कर दिया है.
खत्तों के 15 किलोमीटर के दायरे में भूजल खराब
दुर्गेश पाठक ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में जहां कूड़े के पहाड़ हैं, उसके 10 से 15 किलोमीटर के आसपास की जमीन के अंदर जो पानी है, वह पूरी तरह से खराब हो चुका है. उनके आसपास रहने वाले निवासियों की जिंदगी दूभर है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए उन कूड़े के पहाड़ों को भाजपा का ताजमहल करार दे दिया है.
200 साल तक खत्म नहीं होगा खत्ता
दुर्गेश पाठक का कहना है कि भाजपा खत्तों पर कूड़ा कम होने का झूठा दावा कर रही है. उनका कहना है कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर अब भी लगभग 90 लाख मैट्रिक टन कूड़ा पड़ा हुआ है. ओखला के अंदर लगभग 50 लाख मैट्रिक टन कूड़ा पड़ा हुआ है. इसी तरह से गाजीपुर के अंदर लगभग 140 लाख मैट्रिक टन कूड़ा पड़ा हुआ है. उनका कहना है कि इनकी जिस तरफ से सफाई हो रही है उस हिसाब से इन कूड़े के पहाड़ों को साफ करने में 200 साल लग जाएंगे.