नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में मटिया महल वार्ड से पार्षद और आप नेता आले मोहम्मद इकबाल ने भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी की प्रशासनिक व्यवस्था के ऊपर गंभीर सवाल उठाए हैं. बातचीत के दौरान आले इकबाल ने कहा कि जिस तरह से भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी ने औद्योगिक क्षेत्रों के ऊपर से कन्वर्जन चार्ज को हटाया है. उसी तरह से इस कन्वर्जन चार्ज को पुरानी दिल्ली के उन सभी क्षेत्रों से हटा लेना चाहिए, जहां पर लोग छोटा-मोटा कारोबार करते हैं और घरेलू इंडस्ट्री चलाते हैं.
पार्षद ने कहा कि आज कोरोना की वजह से हर कोई आर्थिक बदहाली और तंगी की मार झेल रहा है. ऐसे में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के अंदर बड़े उद्योगपतियों को कन्वर्जन चार्ज से राहत देकर नॉर्थ एमसीडी क्या साबित करना चाहती है. अगर राहत देनी है तो पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में छोटा मोटा कारोबार करने वाले उन सभी लोगों को कन्वर्जन चार्ज माफ करके राहत देनी चाहिए. क्योंकि लगातार कन्वर्जन चार्ज के साथ-साथ पार्किंग चार्ज और अन्य शुल्क को लेकर इन्हें परेशान किया जाता है.
पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में जगह-जगह घरेलू उद्योग बड़े स्तर पर होते हैं और इन उद्योगों से जुड़े हुए लोगों को निगम के द्वारा लगातार कन्वर्जन चार्ज पार्किंग चार्ज और अन्य शुल्क के साथ लाइसेंस की फीस को लेकर लगातार परेशान किया जाता है. एक गरीब आदमी जो पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में अपना छोटा मोटा काम कर रहा है. उसे लाइसेंस लेने के लिए निगम के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं. साथ ही उसको कन्वर्जन चार्ज के साथ-साथ पार्किंग शुल्क के लिए भी परेशान किया जाता है. पार्किंग शुल्क की फीस तो नॉर्थ एमसीडी ले लेती है लेकिन किसी भी तरह से पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराती है. जितनी छोटे व्यापारी की कमाई नहीं होती उससे ज्यादा तो निगम कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग शुल्क के नाम पर व्यापारी से शुल्क वसूल लेती है.
आप नेता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि आज औद्योगिक क्षेत्र के अंदर सिर्फ वही व्यापारी अपना उद्योग या कारखाना चला रहे हैं, जो आर्थिक रूप से ना सिर्फ सक्षम हैं बल्कि वित्तीय तौर पर भी मजबूत हैं और निगम इसी वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों का कन्वर्जन चार्ज खत्म करके राहत देने जा रही है. जबकि निगम को छोटे व्यापारियों को भी कन्वर्जन चार्ज खत्म करके राहत देनी चाहिए थी. क्योंकि यही छोटे व्यापारियों का वर्ग वर्तमान में सबसे ज्यादा कोरोना के चलते आर्थिक बदहाली और तंगी के दौर से गुजर रहा है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता आले मोहम्मद इकबाल पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में लोकप्रिय पार्षदों में से एक हैं. जिसकी एक बड़ी वजह जनता के बीच में लगातार सक्रिय रहना भी है. आले मोहम्मद इकबाल ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि निगम में शासित भाजपा की सरकार ने आर्थिक रूप से सक्षम व्यापारियों को कन्वर्जन चार्ज खत्म करके राहत तो दी है. जबकि अभी भी छोटे और निम्न वर्ग के व्यापारियों पर कन्वर्जन चार्ज की तलवार लटक रही है. यदि कन्वर्जन चार्ज को खत्म किया गया है तो यह सभी जगह से खत्म किया जाना चाहिए ताकि हर एक वर्ग के व्यापारी को इससे राहत मिले. इस तरह की नीतियों को भेदभाव पूर्ण तरीके से लागू करना निगम में शासित भाजपा की सरकार की मानसिकता को दिखाता है.