ETV Bharat / state

MCD भ्रष्टाचार का गढ़, AAP की समितियां करेंगी निगरानी: दुर्गेश पाठक - Manoj Tyagi

आम आदमी पार्टी पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है लेकिन हम निगम से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे.

MCD is becoming a stronghold of corruption - Durgesh Pathak
एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है- दुर्गेश पाठक
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: 2 साल बाद होने वाले नगर निगम के चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सबसे युवा पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक को तीनों निगम का प्रभारी नियुक्त किया है. नेता विपक्ष से लेकर स्थाई समिति सदस्य के चुनाव में दुर्गेश पाठक की अहम भूमिका मानी जा रही है. ईटीवी भारत ने दुर्गेश पाठक से खास बातचीत की और जाना कि प्रभारी बनने के बाद निगम को लेकर उनकी क्या कुछ योजनाएं हैं.

एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है- दुर्गेश पाठक
'नहीं होने देंगे भ्रष्टाचार'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है. कई योजनाओं के टेंडर पास होते हैं लेकिन वह योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पाती. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तीनों नगर निगम में पार्षदों की अध्यक्षता में छोटी-छोटी समितियां बनाई जाएंगी. जो नगर निगम के कामकाज पर नजर रखेगी और जहां कहीं भी गड़बड़ी मिलती है तो उसको लेकर आम आदमी पार्टी आंदोलन भी करेगी.

'योग्य उम्मीदवारों का हुआ है चयन'

निगम में नेता विपक्ष के चयन के सवाल पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि हर साल निगम में नेता विपक्ष बदले जाते हैं. ऐसे में पार्टी ने इस बार योग्य और ऊर्जावान उम्मीदवारों को नेता विपक्ष बनाया है. यह सभी उमीदवार लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और जनता के बीच इनकी गहरी पकड़ है.


'पार्टी ने जताया भरोसा'

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने बातचीत के दौरान बताया कि हम आम आदमी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जाते हुए मुझे नेता विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. मैं पूरी कोशिश करूंगा पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की और लोगों की समस्याएं दूर करने की.

नई दिल्ली: 2 साल बाद होने वाले नगर निगम के चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सबसे युवा पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक को तीनों निगम का प्रभारी नियुक्त किया है. नेता विपक्ष से लेकर स्थाई समिति सदस्य के चुनाव में दुर्गेश पाठक की अहम भूमिका मानी जा रही है. ईटीवी भारत ने दुर्गेश पाठक से खास बातचीत की और जाना कि प्रभारी बनने के बाद निगम को लेकर उनकी क्या कुछ योजनाएं हैं.

एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है- दुर्गेश पाठक
'नहीं होने देंगे भ्रष्टाचार'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि एमसीडी भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है. कई योजनाओं के टेंडर पास होते हैं लेकिन वह योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पाती. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तीनों नगर निगम में पार्षदों की अध्यक्षता में छोटी-छोटी समितियां बनाई जाएंगी. जो नगर निगम के कामकाज पर नजर रखेगी और जहां कहीं भी गड़बड़ी मिलती है तो उसको लेकर आम आदमी पार्टी आंदोलन भी करेगी.

'योग्य उम्मीदवारों का हुआ है चयन'

निगम में नेता विपक्ष के चयन के सवाल पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि हर साल निगम में नेता विपक्ष बदले जाते हैं. ऐसे में पार्टी ने इस बार योग्य और ऊर्जावान उम्मीदवारों को नेता विपक्ष बनाया है. यह सभी उमीदवार लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और जनता के बीच इनकी गहरी पकड़ है.


'पार्टी ने जताया भरोसा'

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने बातचीत के दौरान बताया कि हम आम आदमी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जाते हुए मुझे नेता विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. मैं पूरी कोशिश करूंगा पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की और लोगों की समस्याएं दूर करने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.