नई दिल्ली: आज देश का आम बजट पेश हो गया है, मोदीजी ने जहां इस बजट को लेकर सरकार की पीठ थपथपाई है, वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे देश बेचने का बजट बताया है और पार्टी के बड़े नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर हमला बोला है.
"मोदी जी ने बनाया नया नारा"
वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि "आख़िर ये देश किसका है?130 करोड़ लोगों का या मोदी जी के 4 पूँजीपति मित्रों का?" उन्होंने आगे लिखा कि सपूत संपत्ति बनाता है, कपूत सम्पत्ति बेचता है. उन्होंने कहा कि आज का बजट देश को बेचने का बजट है. संजय सिंह ने अगले ट्वीट में प्रधामंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि "आज मोदी जी ने बजट पर नया नारा बनाया, ये देश नही बचने दूँगा,ये देश नही बचने दूँगा”
-
आज मोदी जी ने बजट पर नया नारा बनाया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“ये देश नही बचने दूँगा,ये देश नही बचने दूँगा” https://t.co/igC4ER45jn
">आज मोदी जी ने बजट पर नया नारा बनाया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2021
“ये देश नही बचने दूँगा,ये देश नही बचने दूँगा” https://t.co/igC4ER45jnआज मोदी जी ने बजट पर नया नारा बनाया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2021
“ये देश नही बचने दूँगा,ये देश नही बचने दूँगा” https://t.co/igC4ER45jn
-
"मोदी जी का नारा"
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पहले - "मैं देश नही बिकने दूंगा"
अब - "मैं देश नही बचने दूंगा"#Budget2021 pic.twitter.com/GSm2V6MtOQ
">"मोदी जी का नारा"
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2021
पहले - "मैं देश नही बिकने दूंगा"
अब - "मैं देश नही बचने दूंगा"#Budget2021 pic.twitter.com/GSm2V6MtOQ"मोदी जी का नारा"
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 1, 2021
पहले - "मैं देश नही बिकने दूंगा"
अब - "मैं देश नही बचने दूंगा"#Budget2021 pic.twitter.com/GSm2V6MtOQ
बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि "यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट है, ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा".
-
यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा।
">यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2021
ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा।यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2021
ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा।
बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा?- सिसोदिया
वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने मोदी के आत्मनिर्भर भारत के नारे पर तंज कसा कहा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "इतिहास गवाह है कि परिवार हों या देश, आत्मनिर्भर वही बनता है, जो अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च करता है. यहां तो शिक्षा का बजट 6000 करोड़ कम किया जा रहा है. बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा? आत्मनिर्भर बनाने की बात भी केवल जुमला ही है."
-
इतिहास गवाह है कि परिवार हों या देश, आत्मनिर्भर वही बनता है जो अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च करता है. यहाँ तो शिक्षा का बजट 6000 करोड़ कम किया जा रहा है. बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा? आत्मनिर्भर बनाने की बात भी केवल जुमला ही है.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
N/N
">इतिहास गवाह है कि परिवार हों या देश, आत्मनिर्भर वही बनता है जो अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च करता है. यहाँ तो शिक्षा का बजट 6000 करोड़ कम किया जा रहा है. बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा? आत्मनिर्भर बनाने की बात भी केवल जुमला ही है.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 1, 2021
N/Nइतिहास गवाह है कि परिवार हों या देश, आत्मनिर्भर वही बनता है जो अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च करता है. यहाँ तो शिक्षा का बजट 6000 करोड़ कम किया जा रहा है. बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा? आत्मनिर्भर बनाने की बात भी केवल जुमला ही है.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 1, 2021
N/N
"नई शिक्षा नीति केवल एक जुमला"
इसके साथ ही अगले ट्वीट में सिसोदिया ने सरकार की नई शिक्षा नीति पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति(NEP) का इतना ढोल बजाने के बाद, बजट में शिक्षा का बजट पिछले साल से 6000 करोड़ कम क़र दिया है. (NEP में शिक्षा बजट GDP का कम से कम 6% करने की नीति बताई गई है.) बजट में साफ़ बता दिया गया है कि नई शिक्षा नीति बीजेपी के लिए केवल एक जुमला भर थी.
-
नई शिक्षा नीति(NEP) का इतना ढोल बजाने के बाद, बजट में शिक्षा का बजट पिछले साल से 6000 करोड़ कम क़र दिया है. (NEP में शिक्षा बजट GDP का कम से कम 6% करने की नीति बताई गई है.)
— Manish Sisodia (@msisodia) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बजट में साफ़ बता दिया गया है कि नई शिक्षा नीति बीजेपी के लिए केवल एक जुमला भर थी.
3/N
">नई शिक्षा नीति(NEP) का इतना ढोल बजाने के बाद, बजट में शिक्षा का बजट पिछले साल से 6000 करोड़ कम क़र दिया है. (NEP में शिक्षा बजट GDP का कम से कम 6% करने की नीति बताई गई है.)
— Manish Sisodia (@msisodia) February 1, 2021
बजट में साफ़ बता दिया गया है कि नई शिक्षा नीति बीजेपी के लिए केवल एक जुमला भर थी.
3/Nनई शिक्षा नीति(NEP) का इतना ढोल बजाने के बाद, बजट में शिक्षा का बजट पिछले साल से 6000 करोड़ कम क़र दिया है. (NEP में शिक्षा बजट GDP का कम से कम 6% करने की नीति बताई गई है.)
— Manish Sisodia (@msisodia) February 1, 2021
बजट में साफ़ बता दिया गया है कि नई शिक्षा नीति बीजेपी के लिए केवल एक जुमला भर थी.
3/N