नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की जीत के एक साल पूरे होने पर भाजपा इसे काला दिवस के तौर पर मना रही है. दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद धरना पर बैठ गए हैं, नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता काले कपड़ा पहन निगम मुख्यालय के प्रवेश द्वार के बाहर बैठकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहें हैं.
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने AAP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "जब से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली नगर निगम में आई है. तब से कर्मचारियों और जनता का शोषण हो रहा है. निगम में अब तक वार्ड कमेटी, स्टैंडिंग कमेटी और अन्य कमेटी का गठन नहीं हुआ है. गैर कानूनी तरीके से एजेंडा पास किया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम का कामकाज पूरी तरीके से ठप है, सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, कूड़े के पहाड़ जस के तस खड़े हैं."
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी को 850 करोड़ देने का वादा किया था, लेकिन आरोप है कि दिल्ली नगर निगम की बजट में कहीं भी इसका जिक्र नहीं है. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि, बिना वार्ड कमेटी, स्थाई समिति और जनप्रतिनिधियों के होते बजट पेश किया जा रहा है. राजा इकबाल ने आम आदमी पार्टी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है सिर्फ झूठ बोलती है, 7 दिसंबर 2022 को आम आदमी पार्टी ने निगम में जीत दर्ज की थी इसलिए आज के ही दिन को भाजपा काला दिवस के तौर पर मना रही है."
वहीं प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि, ''अरविंद केजरीवाल ने निगम की लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरीके से ठप कर दिया है. किसी भी कमेटी का गठन नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.