नई दिल्लीः महिंद्रा पार्क में हुए सुशील की हत्या मामले में पीड़ित परिवार के घर में अब नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. आदेश गुप्ता ने मृतक सुशील की पत्नी वंदना को 5 लाख रुपये का चेक दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया.
बुधवार को सिसोदिया ने की थी मुलाकात
कल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. सुशील की मौत के बाद अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुशील की एक बेटी है साथ ही पत्नी गर्भवती भी है. घर में कमाने वाला मात्र एक सुशील ही था, जो पूरे परिवार का लालन-पोषण कर रहा था.
इस हत्याकांड ने न सिर्फ परिवार से उनका बेटा छीना, बल्कि सुशील की हत्या के बाद अब परिवार आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार आर्थिक सहायता के साथ-साथ आरोपियों को फांसी की सजा की मांग भी कर रहा है. इस मामले में अभी भी दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिसे जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है.
आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार को लिया आडे़ हाथ
इस मामले में आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. आदेश गुप्ता का आरोप है कि दिल्ली सरकार अखलाक को मुआवजा देती है. झारखंड पहुंच जाती है, लेकिन दिल्ली में एक दलित लड़के की हत्या कर दी गई, अभी तक उन्हें किसी तरह की मदद और मुआवजा क्यों नहीं दिया गया.