ETV Bharat / state

दिल्ली में पहले फेज में 9 लाख लोगों को देंगे टीका: सत्येंद्र जैन - दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारी पूरी

भारत के ड्रग कंट्रोल जनरल द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार भी वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुट गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि पहले फेज में 9 लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है.

9 lakh people will be given vaccine in first phase in Delhi
दिल्ली में 9 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में 494 नए केस आए थे. कोरोना के ये मामले साढ़े 7 महीने में पहली बार 500 से नीचे हैं. 17 मई 2020 के बाद सबसे कम केस हैं. वहीं संक्रमण दर को लेकर उन्होंने कहा कि संक्रमण दर कम होते-होते 0.73 फीसदी पर आ गई है, यानी एक हजार टेस्ट करने पर 7 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. यह कभी 15 फीसदी से ज्यादा थी और एक हजार टेस्ट में 150 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे थे. टेस्टिंग को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि टेस्टिंग बड़े स्तर पर की जा रही है और अब लग रहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है.

दिल्ली में 9 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन



'सरकार कर रही तैयारियां'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लेकिन फिर भी मैं सभी से अपील करूंगा कि मास्क जरूर लगाएं और पूरा एहतियात बरतें. सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले एक डेढ़ महीने में दिल्ली की जनता ने जो सहयोग किया है. उसकी वजह से कोरोना कंट्रोल हो रहा है. वैक्सीन को मिली मंजूरी पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी-अभी पता लगा है कि भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दोनों को वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है. इसे लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से भी तैयारियां चल रही हैं.



'प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीनेशन'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रोटोकोल के अनुसार, सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को. उन्होंने कहा कि पहले फेज में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन देने की तैयारी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में हेल्थ केयर वर्कर करीब 3 लाख हैं और करीब 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर हैं. सबसे पहले इन 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों और 50 साल से कम उम्र के को-मॉर्बीडीटी वालों का नम्बर आएगा.



'पहले फेज में 600 सेंटर'

दिल्ली में वैक्सीनेशन की तैयारियों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरी तैयारियां की जा चुकी है. कल ड्राई-रन भी किया गया था. उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल और सरकारी डिस्पेंसरी, तीनों जगह वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन के लिए स्टोरेज की व्यवस्था भी बना ली गई है. अल्टीमेटली हम एक हजार सेंटर की तैयारी कर रहे हैं. पहले फेज के लिए करीब 600 सेंटर बनाए जाएंगे. अब अप्रूवल मिल गई है, तो कुछ ही दिनों में वैक्सीन आनी शुरू हो जाएगी और हम लगाना शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक और सीरम के कोरोना टीकों को मंजूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई


'अभी हैं साढ़े 10 हजार बेड्स'
इधर, दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना मामलों के बीच बढ़ रही बेड्स की उपलब्धता पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीन दिन पहले हमने डी-एस्कलेशन किया था. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दो-ढाई हजार बेड्स कम किए गए, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी करीब 5 हजार बेड्स कम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी बेड ऑक्युपेंसी 2000 से कम है. सत्येंद्र जैन का कहना था कि पहले हमारे पास 18,800 बेड्स थे और इतनी कमी करने के बाद भी अभी साढ़े 10 हजार बेड्स हैं. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते इसे फिर से इसे रिन्यू किया जाएगा.

'अगले हफ्ते बेड्स रिव्यू'

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित एक बड़े कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया था. क्या आगे भी अन्य कोविड केयर सेंटर को बंद करने की तैयारी है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले हफ्ते इसे रिव्यू किया जाएगा. हालांकि उन्होंने न्यू स्ट्रेन का जिक्र करते हुए कहा कि पहले से तैयार रहना ज्यादा अच्छा है. अगर दोबारा फिर से अचानक मामले बढ़ने लगें, तो जल्दबाजी में तैयारी करने में मुश्किल हो सकती है.

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में 494 नए केस आए थे. कोरोना के ये मामले साढ़े 7 महीने में पहली बार 500 से नीचे हैं. 17 मई 2020 के बाद सबसे कम केस हैं. वहीं संक्रमण दर को लेकर उन्होंने कहा कि संक्रमण दर कम होते-होते 0.73 फीसदी पर आ गई है, यानी एक हजार टेस्ट करने पर 7 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. यह कभी 15 फीसदी से ज्यादा थी और एक हजार टेस्ट में 150 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे थे. टेस्टिंग को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि टेस्टिंग बड़े स्तर पर की जा रही है और अब लग रहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है.

दिल्ली में 9 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन



'सरकार कर रही तैयारियां'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लेकिन फिर भी मैं सभी से अपील करूंगा कि मास्क जरूर लगाएं और पूरा एहतियात बरतें. सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले एक डेढ़ महीने में दिल्ली की जनता ने जो सहयोग किया है. उसकी वजह से कोरोना कंट्रोल हो रहा है. वैक्सीन को मिली मंजूरी पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी-अभी पता लगा है कि भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दोनों को वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है. इसे लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से भी तैयारियां चल रही हैं.



'प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीनेशन'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रोटोकोल के अनुसार, सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को. उन्होंने कहा कि पहले फेज में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन देने की तैयारी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में हेल्थ केयर वर्कर करीब 3 लाख हैं और करीब 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर हैं. सबसे पहले इन 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों और 50 साल से कम उम्र के को-मॉर्बीडीटी वालों का नम्बर आएगा.



'पहले फेज में 600 सेंटर'

दिल्ली में वैक्सीनेशन की तैयारियों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरी तैयारियां की जा चुकी है. कल ड्राई-रन भी किया गया था. उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल और सरकारी डिस्पेंसरी, तीनों जगह वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन के लिए स्टोरेज की व्यवस्था भी बना ली गई है. अल्टीमेटली हम एक हजार सेंटर की तैयारी कर रहे हैं. पहले फेज के लिए करीब 600 सेंटर बनाए जाएंगे. अब अप्रूवल मिल गई है, तो कुछ ही दिनों में वैक्सीन आनी शुरू हो जाएगी और हम लगाना शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक और सीरम के कोरोना टीकों को मंजूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई


'अभी हैं साढ़े 10 हजार बेड्स'
इधर, दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना मामलों के बीच बढ़ रही बेड्स की उपलब्धता पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीन दिन पहले हमने डी-एस्कलेशन किया था. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दो-ढाई हजार बेड्स कम किए गए, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी करीब 5 हजार बेड्स कम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी बेड ऑक्युपेंसी 2000 से कम है. सत्येंद्र जैन का कहना था कि पहले हमारे पास 18,800 बेड्स थे और इतनी कमी करने के बाद भी अभी साढ़े 10 हजार बेड्स हैं. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते इसे फिर से इसे रिन्यू किया जाएगा.

'अगले हफ्ते बेड्स रिव्यू'

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित एक बड़े कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया था. क्या आगे भी अन्य कोविड केयर सेंटर को बंद करने की तैयारी है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले हफ्ते इसे रिव्यू किया जाएगा. हालांकि उन्होंने न्यू स्ट्रेन का जिक्र करते हुए कहा कि पहले से तैयार रहना ज्यादा अच्छा है. अगर दोबारा फिर से अचानक मामले बढ़ने लगें, तो जल्दबाजी में तैयारी करने में मुश्किल हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.