मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की 76वीं ट्रेन दिल्ली से हुई रवाना, केजरीवाल ने कहा- केवल हमारी सरकार ने किया ये काम - mukhyamantri tirth yatra yojana
दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना आयोजित किए गए कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने कहा कि 75 सालों में किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया है. इस दौरान कई मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे.
Published : Sep 12, 2023, 10:05 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत मंगलवार को रामेश्वरम और मुदरई के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई. इस योजना को लेकर प्रयागराज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें रामेश्वरम के लिए जा रहे सभी तीर्थ यात्री मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ईमानदार सरकार है और जो पैसा बचता है उससे दिल्ली सरकार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाती है. इस दौरान मंत्री आतिशी, विधायक सोमनाथ भारती के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में देश के इतिहास में किसी सरकार ने ऐसी योजना नहीं बनाई, जिसमें बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाए. पहली बार ऐसी योजना दिल्ली में शुरू की गई. दिल्ली सरकार ने ईमानदार और सच्ची नियत से काम किया है और हम दिल्लीवासियों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं. योजना के तहत 76वीं ट्रेन रामेश्वरम और मदुरई जा रहे हैं, जिसमें 780 बुजुर्ग तीर्थ यात्री यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 74 हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जा चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग पूछते हैं आपके पास पैसा कहां से आता है. मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार ईमानदार है. यात्रा में सभी प्रकार की सुविधा दिल्ली सरकार के द्वारा दी जाती हैं, जिसमें खाना पीना भी शामिल है. यात्री को सिर्फ कपड़े लेकर जाना होता है.
यह भी पढ़ें-SMA से ग्रसित कनव की सेहत में सुधार, सीएम केजरीवाल ने घर पहुंचकर लिया हाल-चाल, जानें पूरा मामला