ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस गजब है! गैंगस्टर के साथ बिरयानी पार्टी, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सीरियल किलर के साथ बिरयानी पार्टी करना दिल्ली के 6 पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

गैंगस्टर के साथ बिरयानी पार्टी
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 2:43 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद सीरियल किलर सोहराब को पेशी के लिए लखनऊ ले जाने वाले पुलिसकर्मी होटल में सीरियल किलर के साथ बिरयानी पार्टी करते पकड़े गए.

दिल्ली पुलिस के जवान कर रहे थे बिरयानी पार्टी

पेशी के लिए गया था सोहराब

सीरियल किलर सोहराब जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है उसे पेशी के लिए लखनऊ ले जाया गया था. गुरुवार को उसे अदालत में पेश होना था लेकिन उससे पहले बुधवार की रात वो लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल से अपनी बीबी और बहन के साथ पकड़ा गया. जब पुलिस ने छापेमारी की तो उस दौरान वो बिरयानी खा रहा था.

6 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच जारी

सीरियल किलर सोहराब के अलावा पुलिस ने दूसरे कमरे में आराम फरमा रहे 6 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा डीसीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इन पुलिसकर्मियों के साथ-साथ होटल मैनेजर और कमरा दिलवाने में मदद करने वाले पार्किंग स्टैंड के संचालक सोनू रावत को भी गिरफ्तार किया है.

होटल में तीन कमरे किए थे बुक

बता दें कि इससे पहले सोहराब को कानपुर की एक अदालत में पेश किया गया था. उसके बाद उसे कानपुर से लखनऊ ले जाया गया. लखनऊ की अदालत में गुरुवार को उसकी पेशी थी. पेशी से पहले सोहराब ने तीन कमरे बुक करवाए थे, उन तीन में से एक में सोहराब अपनी पत्नी और बहन के साथ ठहरा था जबकि दो अन्य कमरों में पुलिसकर्मी ठहरे थे. कमरा बुक करने के लिए कोई आईडी भी नहीं ली गई थी. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद सीरियल किलर सोहराब को पेशी के लिए लखनऊ ले जाने वाले पुलिसकर्मी होटल में सीरियल किलर के साथ बिरयानी पार्टी करते पकड़े गए.

दिल्ली पुलिस के जवान कर रहे थे बिरयानी पार्टी

पेशी के लिए गया था सोहराब

सीरियल किलर सोहराब जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है उसे पेशी के लिए लखनऊ ले जाया गया था. गुरुवार को उसे अदालत में पेश होना था लेकिन उससे पहले बुधवार की रात वो लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल से अपनी बीबी और बहन के साथ पकड़ा गया. जब पुलिस ने छापेमारी की तो उस दौरान वो बिरयानी खा रहा था.

6 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच जारी

सीरियल किलर सोहराब के अलावा पुलिस ने दूसरे कमरे में आराम फरमा रहे 6 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा डीसीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इन पुलिसकर्मियों के साथ-साथ होटल मैनेजर और कमरा दिलवाने में मदद करने वाले पार्किंग स्टैंड के संचालक सोनू रावत को भी गिरफ्तार किया है.

होटल में तीन कमरे किए थे बुक

बता दें कि इससे पहले सोहराब को कानपुर की एक अदालत में पेश किया गया था. उसके बाद उसे कानपुर से लखनऊ ले जाया गया. लखनऊ की अदालत में गुरुवार को उसकी पेशी थी. पेशी से पहले सोहराब ने तीन कमरे बुक करवाए थे, उन तीन में से एक में सोहराब अपनी पत्नी और बहन के साथ ठहरा था जबकि दो अन्य कमरों में पुलिसकर्मी ठहरे थे. कमरा बुक करने के लिए कोई आईडी भी नहीं ली गई थी. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:नई दिल्ली
लखनऊ में सीरियल किलर सोहराब के साथ पार्टी मनाने वाले सभी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें एक एएसआई, एक हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं. डीसीपी की तरफ से एक जांच की कमेटी भी बना दी गई है जो पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है. आरोप है कि बीते बुधवार को वह सीरियल किलर सोहराब के साथ लखनऊ के एक होटल में बिरयानी की पार्टी कर रहे थे.


Body:जानकारी के अनुसार सीनियर किलर सोहराब दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. उसे एक मामले में पेशी के लिए पुलिस कस्टडी में लखनऊ ले जाया गया था. बुधवार को वह ऐशबाग के स्टेशन के पास एक होटल में मौजूद थे. लखनऊ की पुलिस ने उसी समय वहां पर छापा मारा. उन्होंने पाया कि सोहराब अपनी पत्नी और बहन के साथ बिरयानी की दावत उड़ा रहा था. श्री होटल के कमरे में दोनों के साथ बैठकर वह उनके साथ खाना खा रहा था. वहीं दो अन्य कमरों में दिल्ली पुलिस के जवान भी आराम फरमा रहे थे.


लखनऊ पुलिस ने सबको किया है गिरफ्तार
इस मामले में यूपी पुलिस ने सोहराब, उसकी पत्नी, बहन और पुलिसकर्मियों के साथ होटल मैनेजर अंकित मिश्रा को भी गिरफ्तार किया है. सोहराब को यहां कमरा दिलाने में पार्किंग स्टैंड के संचालक सोनू रावत ने अहम भूमिका निभाई थी. यूपी पुलिस की जांच में पता चला है कि सोहराब को तीसरी बटालियन के 6 जवान तिहाड़ जेल से पेशी के लिए कानपुर ले गए थे. वहां से एक अन्य मामले में उसे लखनऊ में पेश करना था. बुधवार को कानपुर में पेश होने के बाद वह लखनऊ पहुंचे जहां गुरुवार को उसकी पेशी होनी थी.






Conclusion:बिना इनके नाम के बुक हुए होटल के कमरे
यहां होटल के तीन कमरे उन्होंने बुक कराए थे जिनमें से एक में सोहराब ठहरा हुआ था जबकि दो अन्य में पुलिसकर्मी ठहरे हुए थे. यूपी पुलिस की तरफ से दिल्ली पुलिस को बताया गया है कि होटल के रजिस्टर में सोहराब या पुलिसकर्मियों की कोई आईडी नहीं लगाई गई है. तीसरी बटालियन के डीसीपी ने फिलहाल यूपी पुलिस से मिली जानकारी पर सभी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.