नई दिल्ली: दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 293 है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 214 तक पहुंच गई है. वहीं 25 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं.
स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार संक्रमण दर 1.22 फीसद दर्ज किया गया है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 54 मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. (Two people died due to covid in delhi)
अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले में जो गिरावट दर्ज हो रही थी, अब इसमें थोड़ी तेज़ी आई है. धीरे-धीरे हालात सामान्य होने की दिशा में बढ़ता दिखाई दे रहा है. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक देने से जिस तरह एक्सपर्ट भी मामले बढ़ने की संभावना जता रहे हैं, ऐसे में सावधानी बरतना ही एकमात्र उपाय है.
ये भी पढ़ें : सरकारी ऑफिस में 50% क्षमता के साथ कर्मचारी करेंगे काम, चलाई जाएंगी 500 बसें, जानिए किस पर लगा बैन..
अभी तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का BA.5 सब-वेरियंट दुनिया भर में फैल चुका है, जो 76.2 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है. वहीं, भारत में इसका एक और नया XBB वेरिएंट जोर पकड़ रहा है. पिछले महीने अहमदाबाद में इसके मामले सामने आ चुके हैं. जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन से चार सप्ताह में देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं.
हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ये नए वेरिएंट कोरोना के मामलों में वृद्धि करेंगे, लेकिन इनकी लोगों के लिए खतरनाक साबित होने की संभावना बेहद कम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप