नई दिल्ली/नोएडा: छठ पूजा को लेकर लगभग सभी जगहों पर तैयारियां शुरू हो चुकी है. पुलिस विभाग ने नोएडा जोन में छठ के कार्यक्रम स्थल का आयोजकों के साथ निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों और संबंधित थाने को विशेष निर्देश भी दिए गए. नोएडा का ट्रैफिक विभाग छठ के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जल्द एडवाइजरी जारी करेगी.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम: छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को यमुना क्षेत्र के आसपास बने घाटों का निरीक्षण किया. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. नोएडा में कुल 30 घाटों पर छठ पूजा की जाएगी.
भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा छठ पूजा के आयोजनकर्ताओं के साथ तैयारियों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. संबंधित थाने के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए और घाट के आसपास पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो. आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना होने को लेकर निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए एवं यमुना नदी के किनारे पानी के आसपास बैरिकेडिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Chhatt puja 2023 : दिल्ली में पहले थी हवा खराब, अब पानी भी खराब, यमुना घाटों पर दिखा जहरीला झाग
500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात: छठ पूजा की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा जोन के एसीपी फर्स्ट रजनीश वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जाएगा. पूर्व में ही ड्यूटी चार्ट बनाकर पुलिसबल को तैनात किया जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए. अन्य जोन में भी अधिकारियों ने छठ पूजा घाट का निरीक्षण और भ्रमण किया. छठ पूजा घाट पर करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसमें महिला पुलिसकर्मी के साथ ही सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे से भी घाटों पर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: छठ महापर्व के लिए जगह-जगह भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ छठ घाट बनाने का काम