नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं आवेदन करने वालों की संख्या स्नातक पाठ्यक्रम में 3,28,507 हो गई है, जबकि नामांकन 5,13,792 छात्रों ने किया है. जो कि अब तक का सबसे अधिक है. बता दें कि मेरिट आधारित एडमिशन के लिए आवेदन करने की तारीख 31 अगस्त है.
आवेदन करने के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया इस बार बाधित हो रहा है, जिसकी वजह से डीयू में पहली बार आवेदन प्रक्रिया इतने लंबे समय तक जारी है. मालूम हो कि 20 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 4 जुलाई को खत्म होनी थी लेकिन उसके बाद आवेदन की तारीख बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी गई. वहीं एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़कर 31 जुलाई तक कर दी गई थी हालांकि इस बार प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिले के लिए यह आखिरी तारीख थी लेकिन मेरिट आधारित दाखिले के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख है.
बेहतर रिजल्ट से बढ़ी आवेदन करने वालों की संख्या
वहीं डीयू के दाखिला विभाग से जुड़े अधिकारी का कहना है कि सीबीएसई सहित देश के अन्य बोर्ड का रिजल्ट बेहतर रहा है. इस वजह से इस बार डीयू में नामांकन करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है. साथ ही उन्होंने कहा कि आवेदन करने की अवधि भी अधिक है. यह भी एक वजह है जिसकी वजह से आवेदनकर्ताओं की संख्या अधिक देखने को मिल रही है.
स्नातक में आवेदन करने वालों की संख्या 5 लाख के पार
बता दें कि डीयू में दाखिले के लिए सेंट्रलाइज फॉर्म भरना होता है. वहीं इस प्रक्रिया में जब छात्र आवेदन फीस जमा कर देते हैं तो आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है फिलहाल डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में 5,13,792 छात्रों ने आवेदन किए हैं. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन में 1,83,674 और एमफिल पीएचडी में 34,306 छात्रों ने आवेदन किए हैं.
सामान्य वर्ग श्रेणी में दो लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन
बता दें कि स्नातक के पाठ्यक्रम में अगर श्रेणी वाइस बात करें तो सामान्य वर्ग में 2,09,501 छात्र, ओबीसी 63,432, एससी 39,015, एसटी 7,592 और ईडब्ल्यूएस 8,967 छात्रों ने आवेदन किया है जिसके मुताबिक इस बार सामान्य वर्ग और ओबीसी श्रेणी में दाखिले के लिए का मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि डीयू में मेरिट आधारित दाखिले के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख है.