ETV Bharat / state

दिल्ली में 38 फीसदी कम बारिश छोड़ विदा हुआ मॉनसून, जानें कब आएगी ठंड...

दिल्ली में अगामी तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. बारिश के लिए भी यहां ऐसा कोई सिस्टम बनता नजर नहीं आ रहा, जिससे ये कहा जा सके कि आने वाले 7 दिन यहां बादल बरसेंगे.

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 10:56 PM IST

दिल्ली से विदा हुुआ मॉनसून

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. इसी विदाई के साथ अब ठंड बढ़ने की उम्मीद भी शुरू हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले 7 दिन तो कम से कम तापमान गिरने की उम्मीद नहीं ही की जा सकती. इसी के साथ ये बताया गया है कि इस बार राजधानी में मॉनसून की बारिश में 38 फीसदी तक की कमी रही है.

दिल्ली से विदा हुुआ मॉनसून

दिल्ली में हुई है औसतन बारिश
प्रादेशिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे सीजन देश के कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई है लेकिन राजधानी दिल्ली में बादल इतने मेहरबान नहीं हुए.
यहां औसतन 648.9 मिलीमीटर बारिश की तुलना में 404.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहीं नहीं अबकी बार उमस के कहर ने भी लोगों को खूब सताया है.

नहीं आएगी तापमान में गिरावट
कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि आगामी दिनों में दिल्ली के तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. बारिश के लिए भी यहां ऐसा कोई सिस्टम बनता नजर नहीं आ रहा, जिससे ये कहा जा सके कि आने वाले 7 दिन यहां बादल बरसेंगे. उन्होंने कहा कि सुबह के समय में थोड़ी धुंध बढ़ सकती है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. कुलदीप कहते हैं कि यहां अधिकतम तापमान 32-33 और न्यूनतम 22 तक रह सकता है.

पराली जलने से दिल्ली के प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा
हवाओं की दिशा के विषय में बात करते हुए श्रीवास्तव कहते हैं कि अभी के समय में राजधानी के ऊपर से पूर्वी हवाएं बह रही हैं. आने वाले दिनों में इन हवाओं में परिवर्तन होगा, जिसके बाद ये दिशा पूर्वी से बदलकर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हो जाएगा. ऐसे में अगर पंजाब और हरियाणा में पराली जलती है तो इसका सीधा असर दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर पड़ेगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. इसी विदाई के साथ अब ठंड बढ़ने की उम्मीद भी शुरू हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले 7 दिन तो कम से कम तापमान गिरने की उम्मीद नहीं ही की जा सकती. इसी के साथ ये बताया गया है कि इस बार राजधानी में मॉनसून की बारिश में 38 फीसदी तक की कमी रही है.

दिल्ली से विदा हुुआ मॉनसून

दिल्ली में हुई है औसतन बारिश
प्रादेशिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे सीजन देश के कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई है लेकिन राजधानी दिल्ली में बादल इतने मेहरबान नहीं हुए.
यहां औसतन 648.9 मिलीमीटर बारिश की तुलना में 404.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहीं नहीं अबकी बार उमस के कहर ने भी लोगों को खूब सताया है.

नहीं आएगी तापमान में गिरावट
कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि आगामी दिनों में दिल्ली के तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. बारिश के लिए भी यहां ऐसा कोई सिस्टम बनता नजर नहीं आ रहा, जिससे ये कहा जा सके कि आने वाले 7 दिन यहां बादल बरसेंगे. उन्होंने कहा कि सुबह के समय में थोड़ी धुंध बढ़ सकती है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. कुलदीप कहते हैं कि यहां अधिकतम तापमान 32-33 और न्यूनतम 22 तक रह सकता है.

पराली जलने से दिल्ली के प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा
हवाओं की दिशा के विषय में बात करते हुए श्रीवास्तव कहते हैं कि अभी के समय में राजधानी के ऊपर से पूर्वी हवाएं बह रही हैं. आने वाले दिनों में इन हवाओं में परिवर्तन होगा, जिसके बाद ये दिशा पूर्वी से बदलकर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हो जाएगा. ऐसे में अगर पंजाब और हरियाणा में पराली जलती है तो इसका सीधा असर दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर पड़ेगा.

Intro:नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. इसी विदाई के साथ अब ठंड बढ़ने की उम्मीद भी शुरू हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले 7 दिन तो कम-से-कम तापमान गिरने की उम्मीद नहीं ही की जा सकती. इसी के साथ ये बताया गया है कि इस बार राजधानी में मॉनसून की बारिश में 38 फीसदी तक की कमी रही है.


Body:प्रादेशिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे सीजन देश के कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई है लेकिन राजधानी दिल्ली में बादल इतने मेहरबान नहीं हुए. यहां औसतन 648.9 मिलीमीटर बारिश की तुलना में 404.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहीं नहीं अबकी बार उमस के कहर ने भी लोगों को खूब सताया है.

कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि आगामी दिनों में दिल्ली के तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. बारिश के लिए भी यहां ऐसा कोई सिस्टम बनता नजर नहीं आ रहा जिससे यह कहा जा सके कि आने वाले 7 दिन यहां बादल बरसेंगे. वो कहते हैं कि सुबह के समय में थोड़ी धुंद बढ़ सकती है जिससे विज़िबिलिटी कम हो सकती है. कुलदीप कहते हैं कि यहां अधिकतम तापमान 32-33 और न्यूनतम 22 तक रह सकता है.

हवाओं की दिशा के विषय में बात करते हुए श्रीवास्तव कहते हैं कि अभी के समय में राजधानी के ऊपर से पूर्वी हवाएं बह रही हैं. आने वाले दिनों में इन हवाओं में परिवर्तन होगा जिसके बाद ये दिशा पूर्वी से बदलकर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हो जाएगा. ऐसे में अगर पंजाब और हरियाणा में पराली जलती है तो इसका सीधा असर दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर पड़ेगा.


Conclusion:बता दें कि इन दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान 33-34 तो न्यूनतम 20 और 21 के आसपास बना हुआ है. बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 33.72 व न्यूनतम 20.3 डिग्री दर्ज किया गया था. इलाकों में उमस का स्तर 33 फीसदी से 93 फीसदी तक रहा था. मौसम विभाग का कहना है कि यह सामान्य स्थिति है और निकट समय में भी इसमें कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.