नई दिल्ली: बीते दिन 4 फीसदी से ज्यादा रही कोरोना संक्रमण दर बुधवार को घटकर 3.42 फीसदी पर आ गई है. वहीं रिकवरी दर पहली बार 95 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई है. गौर करने वाली बात यह है कि लगातार तीसरे दिन सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4 फीसदी से भी नीचे है और यह अब तक के सबसे कम स्तर 3.42 फीसदी पर आ गई है.
24 घण्टे में आए 2463 नए केस
बुधवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 2463 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर अभी 3.42 फीसदी है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर अभी 8 64 फीसदी है.
दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 2463 नए मामले, 50 संक्रमितों की मौत - दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के केस
राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटकर 3.42 फीसदी रह गई है. वहीं, रिकवरी दर पहली बार 95 फीसदी के पास पहुंच गई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की दर लगातार अब तक के सबसे कम स्तर 3.42 फीसदी पर आ गई है.
नई दिल्ली: बीते दिन 4 फीसदी से ज्यादा रही कोरोना संक्रमण दर बुधवार को घटकर 3.42 फीसदी पर आ गई है. वहीं रिकवरी दर पहली बार 95 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई है. गौर करने वाली बात यह है कि लगातार तीसरे दिन सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4 फीसदी से भी नीचे है और यह अब तक के सबसे कम स्तर 3.42 फीसदी पर आ गई है.
24 घण्टे में आए 2463 नए केस
बुधवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 2463 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर अभी 3.42 फीसदी है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर अभी 8 64 फीसदी है.