नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा के मामले को लेकर लगातार एफआईआर दर्ज की जा रही है. लोग जो भी शिकायत दे रहे हैं उसे लेकर पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की जा रही है. यह एफआईआर दयालपुर, गोकलपुरी, जगतपुरी, करावल नगर आदि थानों में दर्ज की जा रही हैं. बुधवार तक दिल्ली पुलिस की तरफ से 531 एफआईआर दर्ज कर 1647 लोगों को पकड़ा जा चुका है.
531 एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बीते 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है, जिन्हें लेकर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनके अलावा हत्या प्रयास, दंगे, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, लूट, चोरी आदि धाराओं में भी विभिन्न एफआईआर दर्ज की जा रही हैं. लोगों की शिकायत पर 4 मार्च तक कुल 531 एफआईआर विभिन्न थानों में दर्ज की जा चुकी हैं.
अवैध हथियारों को लेकर 47 FIR दर्ज
अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे अभियान में 47 एफआईआर पुलिस की तरफ से दर्ज की जा चुकी हैं. दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसमें न केवल लोकल पुलिस बल्कि क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी जुटी हुई है. ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है.
1647 लोगों को अब तक पुलिस पकड़ा
पुलिस के अनुसार हिंसा के इस मामले में जहां एक तरफ कुछ लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लेकर उनका कलंदर काटा जा रहा है. इन लोगों के हिंसा में शामिल होने का शक है जिसकी वजह से इन्हें पकड़ा गया है.