ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घण्टे में 157 कोरोना केस, रिकवरी दर पहली बार 98.03 फीसदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहली बार घटकर 0.24 फीसदी पर आ गई है. वहीं रिकवरी दर भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर है.

157 new corona cases in last 24 hours in delhi
दिल्ली में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 157 नए मामले
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले में बीते दिन की तुलना में कुछ बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह अब भी 200 से नीचे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना रिकवरी दर पहली बार 98.03 फीसदी पर पहुंच गई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार घट रही है. अब यह आंकड़ा पहली बार घटकर 0.25 फीसदी पर आ गया है. वहीं संक्रमण दर भी 0.24 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर है.



'24 घण्टे में आए 157 नए केस'
मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,229 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार भी संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 6.06 फीसदी पर आ गई है.


'24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत'
कोरोना से होने वाली मौत की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 5 था. बीते साल की तुलना में इस साल की शुरुआत से कोरोना से मौत के मामलों में लगातार कमी दिख रही है. मौत के मामलों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10,820 हो गया है. मौत की दर अभी 1.71 फीसदी है.


'होम आइसोलेशन में 703 मरीज'
बीते 24 घण्टे के दौरान 218 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,21,783 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी दिल्ली में लगातार कम होती जा रही है. अभी दिल्ली में कुल 1626 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 703 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें- अप्सरा बॉर्डर पर बहके किसान, रूट तोड़ कर दिल्ली में घुसने की कोशिश


'एक करोड़ 4 लाख से ज्यादा टेस्ट'
कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या भी अब कम हो रही है और उसका आंकड़ा घटकर 1653 हो चुका है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 64,973 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 36,236 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 28,737 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,04,65,191 हो गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले में बीते दिन की तुलना में कुछ बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह अब भी 200 से नीचे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना रिकवरी दर पहली बार 98.03 फीसदी पर पहुंच गई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार घट रही है. अब यह आंकड़ा पहली बार घटकर 0.25 फीसदी पर आ गया है. वहीं संक्रमण दर भी 0.24 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर है.



'24 घण्टे में आए 157 नए केस'
मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,229 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार भी संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 6.06 फीसदी पर आ गई है.


'24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत'
कोरोना से होने वाली मौत की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 5 था. बीते साल की तुलना में इस साल की शुरुआत से कोरोना से मौत के मामलों में लगातार कमी दिख रही है. मौत के मामलों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10,820 हो गया है. मौत की दर अभी 1.71 फीसदी है.


'होम आइसोलेशन में 703 मरीज'
बीते 24 घण्टे के दौरान 218 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,21,783 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी दिल्ली में लगातार कम होती जा रही है. अभी दिल्ली में कुल 1626 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 703 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें- अप्सरा बॉर्डर पर बहके किसान, रूट तोड़ कर दिल्ली में घुसने की कोशिश


'एक करोड़ 4 लाख से ज्यादा टेस्ट'
कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या भी अब कम हो रही है और उसका आंकड़ा घटकर 1653 हो चुका है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 64,973 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 36,236 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 28,737 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,04,65,191 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.