नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के मामले अब डेढ़ हजार के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोन संक्रमण दर पहली बार 2 फीसदी से नीचे है. आज यह दर 1.96 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों के आंकड़े में भी बड़ी कमी दिख रही है और इसकी दर घटकर 2.16 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना रिकवरी दर पहली बार 96.17 फीसदी पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: नवंबर की तुलना में दो तिहाई कम हुए एक्टिव केस, स्वास्थ्य मंत्री बोले कम हो रहा प्रकोप
'1.66 फीसदी है कोरोना मृत्यु दर'
बीते 24 घण्टे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 41 था. मौत के मामलों में आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10,147 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.66 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 2.55 फीसदी पर पहुंच गई है.
'24 घण्टे में ठीक हुए 2734 मरीज'
हालांकि लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 2734 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 5,88,586 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 13,261 हो गई है. यह आंकड़ा 28 अगस्त के बाद से सबसे कम है.
'होम आइसोलेशन में 7745 मरीज'
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या अब घटकर 7745 हो गया है. यह 31 अगस्त के बाद से होम आइसोलेशन का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 6415 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 79,042 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 37,885 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 41,157 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 74,50,994 हो गया है.