ETV Bharat / state

गुरु ग्रंथ साहिब संग दिल्ली पहुंचे 128 अफगानी सिख, हवाई अड्डे पर भजन-कीर्तन - delhi airport

तालिबान के आतंकियों द्वारा उत्पीड़न झेल रहे अफगानी सिखों का पहले जत्था दिल्ली पहुंचा. शुक्रवार सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप के साथ-साथ इन सभी लोगों का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत हुआ. कमेटी की और गुरु साहब के स्वरूप के लिए भजन कीर्तन भी किया गया.

128 Afghan Sikhs reach Delhi with Guru Granth Sahib in delhi
DSGMC के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: पिछले दिनों हुए हमले और लगातार धमकी सह रहे 128 सिख आखिरकार दिल्ली पहुंच गए हैं. शुक्रवार सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप के साथ-साथ इन सभी लोगों का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत हुआ. कमिटी की ओर गुरु साहब के स्वरूप के लिए भजन कीर्तन भी किया गया.

128 अफगानी सिख गुरु ग्रंथ साहिब संग दिल्ली पहुंचे

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सभी लोग यहां सकुशल आ गए हैं. उन्होंने बताया कि कमिटी की ओर से इस संबंध में लगातार प्रयास की गए और भारत सरकार की मदद के बाद ये मुमकिन हो पाया. बताया गया कि सभी परिवारों को यहां पर सेटल किया जा रहा है. इसके बाद इनके रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी.

  • 128 Sikhs and Hindus from Afghanistan arrive in India today. They have been facing life threats and persecution in Afghanistan

    Sri Guru Granth Sahib Ji Maharaj also landed safely in New Delhi from Afghanistan

    We bow our head to the blessings that come along with 🙏🏻 pic.twitter.com/u1Z46aXMnc

    — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि अफगानिस्‍तान में हिंदुओं को अक्‍सर प्रताड़ित किया जाता है. हाल में ही मार्च के महीने में यहां रह रहे हिंदुओं और सिखों पर हमला हुआ था. इसके बाद काबुल में एक सिख मंदिर के पास रहने वाले करीब 63 वर्षीय लाला शेर सिंह ने बताया था कि हमले के बाद से हमारा समुदाय बहुत डरा हुआ है. ऐसी आशंका भी जताई गई कि कहीं उनके ऊपर फिर से हमला न हो जाए. ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि कहीं अगला हमला उन लोगों को टारगेट करके न किया जाए जिसमें बाकी बचे लोग भी मारे जाएं.

नई दिल्ली: पिछले दिनों हुए हमले और लगातार धमकी सह रहे 128 सिख आखिरकार दिल्ली पहुंच गए हैं. शुक्रवार सुबह गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप के साथ-साथ इन सभी लोगों का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत हुआ. कमिटी की ओर गुरु साहब के स्वरूप के लिए भजन कीर्तन भी किया गया.

128 अफगानी सिख गुरु ग्रंथ साहिब संग दिल्ली पहुंचे

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सभी लोग यहां सकुशल आ गए हैं. उन्होंने बताया कि कमिटी की ओर से इस संबंध में लगातार प्रयास की गए और भारत सरकार की मदद के बाद ये मुमकिन हो पाया. बताया गया कि सभी परिवारों को यहां पर सेटल किया जा रहा है. इसके बाद इनके रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी.

  • 128 Sikhs and Hindus from Afghanistan arrive in India today. They have been facing life threats and persecution in Afghanistan

    Sri Guru Granth Sahib Ji Maharaj also landed safely in New Delhi from Afghanistan

    We bow our head to the blessings that come along with 🙏🏻 pic.twitter.com/u1Z46aXMnc

    — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि अफगानिस्‍तान में हिंदुओं को अक्‍सर प्रताड़ित किया जाता है. हाल में ही मार्च के महीने में यहां रह रहे हिंदुओं और सिखों पर हमला हुआ था. इसके बाद काबुल में एक सिख मंदिर के पास रहने वाले करीब 63 वर्षीय लाला शेर सिंह ने बताया था कि हमले के बाद से हमारा समुदाय बहुत डरा हुआ है. ऐसी आशंका भी जताई गई कि कहीं उनके ऊपर फिर से हमला न हो जाए. ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि कहीं अगला हमला उन लोगों को टारगेट करके न किया जाए जिसमें बाकी बचे लोग भी मारे जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.