नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले में विदेशी जमातियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच गुरुवार को 12 आरोपपत्र दाखिल करने जा रही है. इन आरोपपत्र में 536 विदेशी जमातियों को आरोपी बनाया गया है. यह विदेशी जमाती तीन देशों से संबंध रखते हैं. इससे पहले क्राइम ब्रांच दो दिनों में 35 आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.
![delhi crime branch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-12chargesheet-willbe-filed-today-againstjamati-vis-7201351_28052020085557_2805f_00159_1101.jpg)
जमातियों पर लगे हैं यह आरोप
दिल्ली पुलिस द्वारा दायर किए जा रहे आरोपपत्र में आरोप लगाया गया है कि इन विदेशी जमातियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है. केंद्र सरकार की तरफ से उनके लिए तय नियमों का उल्लंघन करने के चलते उनके वीजा को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. महामारी से संबंधित रोग अधिनियम को लेकर भी सरकार के दिशा निर्देशों का उन्होंने उल्लंघन किया है. आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का भी इनके द्वारा उल्लंघन किया गया है. धारा 144 सीआरपीसी के आदेशों का भी इन्होंने उल्लंघन किया है. उन्होंने ऐसी लापरवाही बरती है जिससे खतरनाक बीमारी के संक्रमण के फैलने की संभावना थी.
कुल 910 जमातियों पर दायर हुए आरोपपत्र
पुलिस का कहना है कि आज के आरोपपत्र को मिलाकर उनकी तरफ से कुल 47 आरोपपत्र विदेशी जमातियों के खिलाफ दायर हो जाएंगे. इनमें कुल 910 विदेशी जमातियों को आरोपी बनाया गया है जो 35 अलग-अलग देशों के रहने वाले हैं. पिछले दो दिनों में 32 देशों के 374 जमातियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये गए थे.