नई दिल्ली: नामांकन के पहले दिन राजधानी दिल्ली की सातों सीट में किसी भी सीट पर मुख्यधारा की पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं भरा है. इस दिन यहां कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 10 गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों से तो वहीं 2 निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से दिए गए. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सीट को छोड़ यहां अन्य सभी 6 सीटों पर नामांकन प्राप्त हुए हैं.
दरअसल 16 अप्रैल मंगलवार दिल्ली की सातों सीट पर नामांकन के लिए पहला दिन था. दिनभर में आए कुल 12 आवेदनों में यहां कांग्रेस, भाजपा या 'आप' के किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है. खास बात है कि भाजपा और कांग्रेस ने तो अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा नहीं की है. यहां नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली की सीट पर सबसे अधिक 3-3 नामांकन भरे गए हैं. इसी तरह चांदनी चौक और पश्चिमी दिल्ली की 2-2 और उत्तर पूर्वी और दक्षिण दिल्ली सीट से 1-1 दावेदारी दी गई है.
इन लोगों ने भरे हैं नामांकन
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स और कार्यालयों के पते के साथ पब्लिक नोटिस पहले ही दे दिया गया है. 11 बजे से 3 बजे तक कार्यालयों में आवेदन लिए जाएंगे. साथ ही नामांकन के 24 घंटे के भीतर ही एफिडेविट वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए जाएंगे. 16 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी. 24 को प्राप्त हुए आवेदनों की स्क्रूटिनी की जाएगी जिसके बाद हर सीट के लिए वैध उम्मीदवारों की सूची आएगी.