ETV Bharat / state

बीते 10 महीने में जुड़े 1.51 लाख वोटर, जेंडर रेशियो भी बढ़ा - Chief Electoral Officer Delhi

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा इलेक्टोरल रोल ड्राफ्ट जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि जनवरी से नवम्बर तक बीते 10 महीने में दिल्ली में 1.51 लाख नए वोटर जुड़े हैं. जिसके बाद दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 51 लाख 723 हो गई है.

1.51 lakh voters added in last 10 months
बीते 10 महीने में जुड़े 1.51 लाख वोटर
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: जनवरी से नवम्बर तक बीते 10 महीने में दिल्ली में 1.51 लाख नए वोटर जुड़े हैं. अब दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 51 लाख 723 हो गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में इस आंकड़े की जानकारी दी गई है. साथ ही जेंडर रेशियो बढ़ने की बात भी कही गई.

दस महीने हुई बढ़ोत्तरी

ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के विषय में जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि बीते 10 महीने में दिल्ली में वोटरों की संख्या में अच्छी ख़ासी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें पुरुष महिला और थर्ड जेंडर तीनों ही तरह के वोटर शामिल हैं. आंकड़ों में बताया गया कि पुरुष वोटरों की संख्या में 77 हज़ार 754, महिलाओं की संख्या में 73 हज़ार 873 तो वहीं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या में 96 की वृद्धि हुई है.

मटियाला सबसे बड़ी विधानसभा
वोटरों की संख्या के मामले में मटियाला विधानसभा दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा है. जहां वोटरों की कुल संख्या 4 लाख 25 हजार 629 है. वही चांदनी चौक में सबसे कम 1 लाख 25 हजार 954 वोटर हैं. इलेक्टोरल रोल में बताया गया है कि जेंडर रेशियो 824 बढ़कर 825 हो गया है. तिलक नगर विधानसभा में ये सबसे अधिक 951 है तो वहीं तुग़लक़ाबाद में ये सबसे कम 681 है.

निर्वाचन अधिकारी की अपील

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा अपील की गई है कि जो लोग 1 जनवरी को 18 साल के हो रहे हैं, वो अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए फ़ॉर्म ६ ज़रूर भर दें. इसके साथ ही जिनके वोटर ID कार्ड में कोई त्रुटि है वो इसे ठीक करा लें.

नई दिल्ली: जनवरी से नवम्बर तक बीते 10 महीने में दिल्ली में 1.51 लाख नए वोटर जुड़े हैं. अब दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 51 लाख 723 हो गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में इस आंकड़े की जानकारी दी गई है. साथ ही जेंडर रेशियो बढ़ने की बात भी कही गई.

दस महीने हुई बढ़ोत्तरी

ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के विषय में जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि बीते 10 महीने में दिल्ली में वोटरों की संख्या में अच्छी ख़ासी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें पुरुष महिला और थर्ड जेंडर तीनों ही तरह के वोटर शामिल हैं. आंकड़ों में बताया गया कि पुरुष वोटरों की संख्या में 77 हज़ार 754, महिलाओं की संख्या में 73 हज़ार 873 तो वहीं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या में 96 की वृद्धि हुई है.

मटियाला सबसे बड़ी विधानसभा
वोटरों की संख्या के मामले में मटियाला विधानसभा दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा है. जहां वोटरों की कुल संख्या 4 लाख 25 हजार 629 है. वही चांदनी चौक में सबसे कम 1 लाख 25 हजार 954 वोटर हैं. इलेक्टोरल रोल में बताया गया है कि जेंडर रेशियो 824 बढ़कर 825 हो गया है. तिलक नगर विधानसभा में ये सबसे अधिक 951 है तो वहीं तुग़लक़ाबाद में ये सबसे कम 681 है.

निर्वाचन अधिकारी की अपील

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा अपील की गई है कि जो लोग 1 जनवरी को 18 साल के हो रहे हैं, वो अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए फ़ॉर्म ६ ज़रूर भर दें. इसके साथ ही जिनके वोटर ID कार्ड में कोई त्रुटि है वो इसे ठीक करा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.