ETV Bharat / state

श्रीराम-जानकी रूट बना लोगों का पसंदीदा पर्यटक सर्किट, रेलवे ने बताया कितने लोगों ने की यात्रा

bharat gaurav trains : अगर आप एक साथ कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको देश की टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव से यात्रा करने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टूर पैकेज देख सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्लीः पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की तरफ से भारत गौरव ट्रेनें चलाई जा रही हैं. भारत गौरव ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, गर्वी गुजरात यात्रा, अम्बेडकर सर्किट, उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं. इन ट्रेनों से भारत के तीर्थ स्थलों तक लोग पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं. बीते वर्ष 2023 में 96 लाख से अधिक पर्यटक इन ट्रेनों से पर्यटन स्थलों पर गए.

भारतीय रेलवे ने 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों के संचालन की अवधारणा प्रस्तुत की है. इन थीम-आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों का प्रदर्शन और उनकी यात्रा कराना है. वर्ष 2023 में पूरे साल 96 हजार 491 पर्यटकों को लेकर भारत गौरव ट्रेनों की कुल 172 यात्राएं संचालित की गईं. जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को कवर करती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज भी कोहरे का कोहराम, 178 उड़ानें प्रभावित, देरी से चल रहीं 20 ट्रेनें

भारत गौरव ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, गर्वी गुजरात यात्रा, अम्बेडकर सर्किट, उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं. इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्रा में व्यापक टूर पैकेज देती हैं, जिनमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और संबद्ध ऑनबोर्ड सेवाओं के साथ-साथ ऑफ-बोर्ड यात्रा और बसों द्वारा भ्रमण, होटल में रहना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा, कैब आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं. रेल मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों के साथ रेल-आधारित पर्यटन के प्रावधान के माध्यम से घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देने के बारे में पूरा जोर दिया है. यह घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने व प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार की पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' व 'देखो अपना देश' के अनुरूप है. लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नेपाल में भगवान राम से जुड़े स्थलों के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को आने की अनुमति मिली

नई दिल्लीः पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की तरफ से भारत गौरव ट्रेनें चलाई जा रही हैं. भारत गौरव ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, गर्वी गुजरात यात्रा, अम्बेडकर सर्किट, उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं. इन ट्रेनों से भारत के तीर्थ स्थलों तक लोग पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं. बीते वर्ष 2023 में 96 लाख से अधिक पर्यटक इन ट्रेनों से पर्यटन स्थलों पर गए.

भारतीय रेलवे ने 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों के संचालन की अवधारणा प्रस्तुत की है. इन थीम-आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों का प्रदर्शन और उनकी यात्रा कराना है. वर्ष 2023 में पूरे साल 96 हजार 491 पर्यटकों को लेकर भारत गौरव ट्रेनों की कुल 172 यात्राएं संचालित की गईं. जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को कवर करती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज भी कोहरे का कोहराम, 178 उड़ानें प्रभावित, देरी से चल रहीं 20 ट्रेनें

भारत गौरव ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, गर्वी गुजरात यात्रा, अम्बेडकर सर्किट, उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं. इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्रा में व्यापक टूर पैकेज देती हैं, जिनमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और संबद्ध ऑनबोर्ड सेवाओं के साथ-साथ ऑफ-बोर्ड यात्रा और बसों द्वारा भ्रमण, होटल में रहना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा, कैब आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं. रेल मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों के साथ रेल-आधारित पर्यटन के प्रावधान के माध्यम से घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देने के बारे में पूरा जोर दिया है. यह घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने व प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार की पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' व 'देखो अपना देश' के अनुरूप है. लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नेपाल में भगवान राम से जुड़े स्थलों के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को आने की अनुमति मिली

Last Updated : Jan 31, 2024, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.