नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के राज्य मंत्री अतुल गर्ग आज शाम कुछ घरों में पहुंचे. उन घरों में उन्होंने दीपावली की तरह दीपक जलाए. मंत्री जी की पत्नी भी उनके साथ थीं. जैसे ही मंत्री जी लोगों के घर पहुंचे और दीपक जलाए गए लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया. आखिर मंत्री जी दीपक जलाने के लिए लोगों के घरों पर क्यों पहुंचे. आज दीपावली तो नहीं थी. वजह जानने के लिए पढिये पूरी खबर.
उत्तर प्रदेश में कमल ज्योति संकल्प अभियान के नाम से गरीबों को मकान बनाने के लिए सरकार ने एक राशि प्रदान की थी. इसके तहत करीब ढाई लाख रुपए तक लाभार्थियों को दिए गए थे. गाजियाबाद के राहुल विहार इलाके में 71 लाभार्थियों ने उसी राशि से अपने मकान तैयार कर लिए हैं. उन सभी के घर सरकार की योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जा रहे हैं.
उनके घर में जाकर दीपक जला रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के राहुल विहार में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के मंत्री अतुल गर्ग अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. सभी 71 घरों में मंत्री जी और उनकी पत्नी ने जाकर दीपक जलाए. यह सभी वह लोग हैं जिनको इस योजना का लाभ मिला. लाभार्थी अपने घर मंत्री जी की मौजूदगी से काफी उत्साहित दिखाई दिए. और ऐसा लगा मानो दीपावली के दीए जलाने के लिए उनके घर पर मंत्री आए हो.
जाहिर है गरीबों को सर छुपाने के लिए अगर छत मिल जाए तो उससे बड़ा वरदान उनके लिए कुछ नहीं हो सकता. और सरकार की इस योजना के तहत कमल ज्योति संकल्प अभियान चलाया गया था. जिसमें गरीबों को मकान बनाने के लिए धनराशि प्रदान की गई थी.
प्रधानमंत्री मोदी का भी सपना है कि हर भारतीय के पास अपना घर हो. उसी कड़ी में इस योजना को चलाया गया. भले ही फिलहाल गाजियाबाद में 71 लोगों को इस धनराशि से अपना आशियाना मिला हो, लेकिन अगर ऐसा ही आशियाना हर किसी को मिल जाए तो देश में कोई बिना छत के ना रहे. अगर सरकारी योजना इसी तरह से आगे बढ़ती रहेगी तो शायद किसी न किसी दिन तो ऐसा मुमकिन हो पाएगा कि हर किसी के पास अपनी छत हो.