नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में गाजियाबाद पूरे देश में 13 वे नंबर पर रहा, तो वहीं उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर. इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर निगम ने एक खास रणनीति के तहत काम किया, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला.
बता दें कि पिछले वर्ष गाजियाबाद स्वच्छ्ता सर्मेंवेक्षण में पूरे देश में 36वें स्थान पर रहा था. इस संबंध में नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम के सतत प्रयास के कारण ही गाजियाबाद नगर निगम को येउपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंनेबताया कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर निगम ने एक खास रणनीति के तहत काम किया है.
इस तरह मिली सफलता
खास रणनीति के अंतर्गत सभी कूड़ाघरों को विलोपित कूड़ाघरों में बदला गया था और इन कूड़ा घरों के आसपास हरियाली विकसित की गई थी. अधिकारी का कहना है कि नगर महापौर आशा शर्मा और भूतपूर्व नगर आयुक्त सीपी सिंह केप्रयासों की बदौलत गाजियाबाद नगर निगम को येउपलब्धि हासिल हुई है.
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में इंदौर इस वर्ष भी पहले स्थान पर रहा है. पिछले 3 साल से इंदौर लगातार पहलें स्थान पर बना है. वहीं भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी घोषित किया गया है.