नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहीदों के लिए बाइक रैली का आयोजन में हिंदू दल ने जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई. रैली में कुछ कारें भी शामिल हुई जो रोड पर फर्राटा भर्ती रही और कानून का मजाक उड़ाती रही. लेकिन कोई रोकने वाला नहीं था.
बाइक और कार रैली का आयोजन
गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक संगठन ने बाइक और कार रैली का आयोजन किया. रैली में जमकर कानून का मखौल उड़ाया गया. रोड पर जो गाड़ी आ जा रही थी, उसकी खिड़की से युवक बाहर निकलकर चिल्लाते हुए देखे जा सकते थे. यही नहीं बाइक पर जो युवक थे उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. आलम यह था कि जरा सी भी लापरवाही अगर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
शहीदों के सम्मान में आयोजन
संजय नगर से लेकर कवि नगर और फिर घंटाघर कोतवाली इलाके के अलावा शहर के अन्य हिस्सों से बाइक और कार रैली गुजरी. लेकिन ना तो किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और ना ही किसी थाने से संबंधित पुलिस ने यह पूछने की जहमत उठाई कि यह आखिर कर क्या रहे हैं ? और इसकी इजाजत इन्हें किसने दी है ? जब लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हिंदुत्व और शहीदों के सम्मान में बाइक और कार रैली निकाल रहे हैं.