नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि संगठन के युवाओं की बैठक रविवार को वेव सिटी स्तिथ निजी फार्म हाउस में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने की और संचालन ललित चौधरी ने किया. इस दौरान नरेश टिकैत एवं राकेश टिकैत की नीतियों में विश्वास रखने वाले बड़ी संख्या में युवाओं ने भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण की.
शमशेर राणा के मुताबिक, लक्षित तेवतिया के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों को छोड़कर आए युवाओं ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत में पहुंचने का ऐलान किया. 11 अगस्त को किसानों ने तिरंगा ट्रैक्टर मार्च निकाला था. इसमें अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया था. सरकार द्वारा इस विषय में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.
भाकियू टिकैत के प्रेस प्रभारी शमशेर राणा का कहना है कि सरकार की इस बेरुखी से गांव-गांव में हर किसान युवा को शाम के वक्त चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. सरकार की तरफ से किसान के अलावा अन्य सामाजिक मुद्दों की भी अनदेखी की गई. यही वजह है कि भारी संख्या में युवाओं ने BKU की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने समय-समय पर संगठन के माध्यम से सामाजिक मुद्दों और कुरीतियों के खिलाफ लड़ने की भी शपथ ली.
शमशेर राणा के मुताबिक, सुधीर चौधरी, छोटे चौधरी, दीपक तेवतिया, सचिन चौधरी, कुणाल चौधरी, नितिन डागर, कपिल शर्मा, विक्रांत चौधरी, सचिन चौधरी, बसंत राठी, सिद्धार्थ चौधरी, कपिल तेवतिया, गौरव तेवतिया, ऋषभ चौधरी, पारस चौधरी, दिव्यांश राणा, तुषार पंघाल, यश चौधरी, अरुण तेवतिया, अंकित तेवतिया, अजब सिंह तेवतिया, संजीव तेवतिया, लखन सिंह तेवतिया, पहलवान हर्ष चौधरी, अक्षय कांत सिसोदिया, बोल्डनेस सिंह, अरुण सिंह, गुरपाल सिंह, शुभम, अनिल, सनी, रोहित, अंकुश चौधरी, रामकुमार, पवन , रविंद्र सिंह, सतेंद्र चौधरी, फखरू प्रधान, शहजाद खान, तुषार चौधरी, दीपांशु चौधरी, वरुण चौधरी, शिवम, निखिल चौधरी, हिमांशु चौधरी, हर्षित, मोंटी, मनोज आदि युवाओं ने सदस्यता एवं शपथ ग्रहण की है.
ये भी पढ़ें: