नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन में एक युवक संदिग्ध हालत में नीचे गिर गया है. युवक दूसरे फ्लोर से नीचे गिरा है. इसके बाद आई आवाज से वहां भीड़ जुट गई. लोगों को शक है कि युवक ने आत्महत्या की है. युवक मेरठ का रहने वाला है. पुलिस ने फिलहाल युवक को अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है.
काफी देर से स्टेशन पर घूम रहा था युवक: गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक काफी देर से मेट्रो स्टेशन पर खड़ा है और घूम रहा है. घटना शुक्रवार दोपहर है. वह युवक बार-बार इधर-उधर देख रहा था और मेट्रो स्टेशन से नीचे की तरफ झांक रहा था. वीडियो देखकर लग रहा कि उसकी मंशा आत्महत्या करने की थी. थोड़ी देर में इस युवक के नीचे गिरने की आवाज आई और उसकी मौत हो गई. पास के दुकानदार मोहम्मद शारिक ने बताया कि उन्हें तेज आवाज आई, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. सीआईएसएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और युवक को एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से एक युवक घायल
परिवार को किया गया सूचित: पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेगी. उसका नाम मुकेश बताया जा रहा है. युवक मूलरूप से मेरठ का निवासी है. पुलिस मामले में वैधानिक कार्यवाही कर रही है. युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर ये आत्महत्या का मामला है तो युवक ने आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाया.
ये भी पढ़ें: महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आया हत्या का सच