नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पटपड़गंज से बीजेपी प्रत्याशी रवि नेगी और लक्ष्मी नगर से प्रत्याशी अभय वर्मा के लिए वोट मंगा. करीब 3 घंटे देरी से मंडावली पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने देरी के लिए शाहीन बाग में चल रहे धरने को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. इस जनसभा में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
'शाहिन बाग में धरने से दिल्ली में जाम'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहीन बाग में लोग सड़क जाम कर धरने पर बैठे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भी जाम की हालात बनी हुई है. आदित्यनाथ ने कहा कि शाहीन बाग में जाम की वजह से उन्हें मंडावली पहुंचने में देरी हुई .
'केजरीवाल ने सिर्फ मधुशाला खोला'
योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव के नारा 'अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल' पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में न सड़क अच्छी है न लोगों को शुद्ध पानी मिल रहा है, केजरीवाल ने हर विधानसभा में मॉडर्न स्कूल खोलने की बात कही थी लेकिन स्कूलों का पता नहीं पर मोहल्ले-मोहल्ले में मधुशालाएं जरूर खुल गई हैं.