नई दिल्लीः गाजियाबाद नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा नर्सरियों में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई चल रही है. कवि नगर जोन की कई नर्सरी पर उद्यान टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें नर्सरी की आड़ में चल रहे कार्यों को भी बंद कराया जा रहा है. कई नर्सरी में से पक्के निर्माण को भी तोड़ा जा रहा है. इनके आवंटियों को भी उद्यान विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है.
डॉ. अनुज उद्यान प्रभारी के मुताबिक नर्सरियों पर लगातार टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. ऐसी नर्सरी जिसकी आड़ में अन्य कार्य कर रही हैं. उनका अनुबंध निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई है. मौके पर जाकर उनके कार्य को बंद भी कराया गया है. विशेष अभियान कवि नगर जोन में चलाया गया जो की सभी जोन में चलाया जाएगा. नर्सरी धारकों को गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि वह नर्सरी के अनुबंध पर नर्सरी का ही कार्य करें अन्य कार्य किए जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा हापुड़ चुंगी, शास्त्री नगर, नसीरपुर फाटक, डायमंड फ्लाईओवर, स्थित नर्सरियों पर विशेष अभियान चलाया गया माननीय महापौर द्वारा भी नर्सरियों पर भ्रमण कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया. अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ तोमर नर्सरी, बांके बिहारी नर्सरी, फुल कंवर नर्सरी, भारत नर्सरी, वीर नर्सरी, बनारसी नर्सरी, से अवैध अतिक्रमण भी हटाया गया तथा अन्य चल रही कार्यों को बंद करते हुए चेतावनी भी दी गई.
महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक गाजियाबाद नगर निगम कई नर्सरी के लिए एक नई पॉलिसी बनाएगा. सदन के पटल पर इस मुद्दे को रखकर तमाम पार्षदों के साथ वार्ता की जाएगी. जो लोग नर्सरी में विभिन्न प्रकार के अवैध काम कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई नगर निगम द्वारा की जा रही है. अभियान के दौरान उद्यान विभाग को जानकारी प्राप्त हुई कि कई नर्सरी में पक्का निर्माण भी किया हुआ था. जिसको बुलडोजर के माध्यम से हटवाया गया नर्सरी के द्वारा टीन सेट लगाकर भी अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था. जिसकी विरुद्ध बड़ी कार्रवाई गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई.
ये भी पढ़ेंः
मिलावटखोरी में अब नमक का नंबर! गाजियाबाद में मिलावट की आशंका में नमक फैक्ट्री सील
गाजियाबादः खोई भैंस को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, 24 घंटे के अंदर बरामद