नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर लात घूंसे चले. मामूली बात पर झगड़ा शुरू हुआ था लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई. कुछ युवकों ने एक महिला को रोड पर जमकर पीटा जिससे जुड़ा वीडियो वायरल (Viral video of assault in Ghaziabad) हुआ है. हाथापाई के दौरान एक महिला भी दूसरी महिला पर घूंसे बरसा रही है और बाल खींच रही है.
मामला गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके के लोकप्रिय विहार कॉलोनी का है, जहां पर दो पड़ोसियों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पड़ोसी आपस में जमकर लड़ने लगे. वीडियो 26 तारीख की दोपहर का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक महिला के ऊपर लात घूंसे चलाता है. कुछ युवक बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाइक वाले से हुई बहस तो कार चालक ने 3 युवकों को कुचला, देखें खौफनाक मंजर
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया है. गाजियाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक मामला खोड़ा थाना क्षेत्र का है, जिसमें मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. झगड़े का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है.
हालांकि जानकारी के मुताबिक दोनों पड़ोसियों के बीच बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है. मामूली बात पर हुए इस विवाद के बाद इस तरह से मारपीट और हाथापाई हो जाएगी यह शायद किसी ने नहीं सोचा होगा. इन दिनों एनसीआर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसमें मामूली बात पर लोग झगड़े पर आमादा हो रहे हैं. वह एक दूसरे का खून बहाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप