ETV Bharat / state

गाजियाबादः महिला को अगवा किया तो उसके रिश्तेदारों ने शख्स पर किया गोली और चाकुओं से हमला - अपहरण का आरोपी है आकाश

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक शख्स को गोली मार दी गई. हालांकि गोली सिर्फ उसे छूकर निकल गई. इसमें उसकी जान बच गई. पुलिस के मुताबिक चार आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित शख्स ने साल 2022 में आरोपियों की एक रिश्तेदार को अगवा किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 8:23 AM IST

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर इलाके में एक लड़की के अपहरण किए जाने के बाद उसके आरोपी को पीड़िता के रिश्तेदारों ने गोली मार दी. घायल शख्स को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. वहीं पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. वारदात में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है.

चाकू से भी हमला
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के कद्राबाद का है, जहां पर 21 वर्षीय युवक आकाश को चार लोगों ने गोली मार दी. सूचना शनिवार रात की है. पुलिस ने युवक को अस्पताल में एडमिट कराया. डॉक्टर ने युवक का उपचार किया, जिसके बाद उसकी जान बच गई. इसके बाद युवक के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आकाश पर चाकू से भी हमला करने की कोशिश की. चारों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

अपहरण का आरोपी है आकाश
पुलिस के मुताबिक आकाश पर आरोप है कि उसने साल 2022 में एक लड़की का अपहरण किया था, जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था. जेल से कुछ समय पहले जमानत पर आकाश बाहर आया था. पुलिस को शक है कि उसी लड़की के करीबियों में से किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि आकाश को गोली छाती के पास से छूकर निकली जिससे उसकी जान बच गई. चाकू का हमला भी कामयाब नहीं हो पाया. आरोपियों की संख्या चार बताई जा रही है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. ऐसा लगता है कि बदला लेने के लिए आकाश की जान लेने की कोशिश की गई है. आकाश का परिवार भी काफी ज्यादा डरा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है की कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली पुलिस की टीम ने दो कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया, एक पिस्टल बरामद

Cyber Crime: ग्रेटर नोएडा में साइबर जालसाजों की शिकार बनी युवती, 30 लाख रुपए की ठगी

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर इलाके में एक लड़की के अपहरण किए जाने के बाद उसके आरोपी को पीड़िता के रिश्तेदारों ने गोली मार दी. घायल शख्स को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. वहीं पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. वारदात में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है.

चाकू से भी हमला
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के कद्राबाद का है, जहां पर 21 वर्षीय युवक आकाश को चार लोगों ने गोली मार दी. सूचना शनिवार रात की है. पुलिस ने युवक को अस्पताल में एडमिट कराया. डॉक्टर ने युवक का उपचार किया, जिसके बाद उसकी जान बच गई. इसके बाद युवक के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आकाश पर चाकू से भी हमला करने की कोशिश की. चारों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

अपहरण का आरोपी है आकाश
पुलिस के मुताबिक आकाश पर आरोप है कि उसने साल 2022 में एक लड़की का अपहरण किया था, जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था. जेल से कुछ समय पहले जमानत पर आकाश बाहर आया था. पुलिस को शक है कि उसी लड़की के करीबियों में से किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि आकाश को गोली छाती के पास से छूकर निकली जिससे उसकी जान बच गई. चाकू का हमला भी कामयाब नहीं हो पाया. आरोपियों की संख्या चार बताई जा रही है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. ऐसा लगता है कि बदला लेने के लिए आकाश की जान लेने की कोशिश की गई है. आकाश का परिवार भी काफी ज्यादा डरा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है की कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली पुलिस की टीम ने दो कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया, एक पिस्टल बरामद

Cyber Crime: ग्रेटर नोएडा में साइबर जालसाजों की शिकार बनी युवती, 30 लाख रुपए की ठगी

Last Updated : Aug 20, 2023, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.