ETV Bharat / state

Delhi Crime: इंस्टाग्राम पर ब्यूटी पार्लर संचालक को कॉल गर्ल बताकर जारी किया फोन नंबर - जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

दिल्ली में एक महिला को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Instagram
Instagram
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहने वाली एक महिला को बदनाम करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि किसी अनजान शख्स ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी और उसमें उसे कॉल गर्ल बता कर उसका मोबाइल नंबर पोस्ट कर वायरल कर दिया. महिला ने मामले की शिकायत पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस से की है. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती है. 23 जनवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया, कॉलर ने अपना नाम बताया और पूछा कि क्या वह कॉल गर्ल है. जब उसने गुस्से में उससे पूछा कि इस तरह की बातें क्यों कर रहा है. वह उसकी शिकायत पुलिस से करेगी, तो कॉलर ने बताया कि उसका नम्बर उसे इंस्टाग्राम पर मिला था. इंस्टाग्राम में डाले गए पोस्ट में लिखा था कि मैं "कॉल गर्ल हूं, मुझे कॉल करो, मेरा रेट सबसे कम है."

ये भी पढ़ें: 7 साल की नाबालिग गोद ली गई बच्ची के साथ मां ने की हैवानियत, सभी आरोपी फरार

पीड़ित महिला ने बताया कि कॉलर ने इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी भेजा, जिससे पता चला कि फर्जी आईडी बना कर उसे बदनाम करने के लिए पोस्ट डाला गया है. पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि उसके बाद से उसे लगातार अश्लील कॉल आ रहे हैं. बहरहाल पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस आरोपी तक पहुंच चुकी है. वह महिला की ही रिश्तेदार है, किसी बात का बदला लेने के लिए उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और उसमें पीड़ित महिला को सेक्स वर्कर बताते हुए उसका मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: द्वारका कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहने वाली एक महिला को बदनाम करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि किसी अनजान शख्स ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी और उसमें उसे कॉल गर्ल बता कर उसका मोबाइल नंबर पोस्ट कर वायरल कर दिया. महिला ने मामले की शिकायत पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस से की है. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती है. 23 जनवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया, कॉलर ने अपना नाम बताया और पूछा कि क्या वह कॉल गर्ल है. जब उसने गुस्से में उससे पूछा कि इस तरह की बातें क्यों कर रहा है. वह उसकी शिकायत पुलिस से करेगी, तो कॉलर ने बताया कि उसका नम्बर उसे इंस्टाग्राम पर मिला था. इंस्टाग्राम में डाले गए पोस्ट में लिखा था कि मैं "कॉल गर्ल हूं, मुझे कॉल करो, मेरा रेट सबसे कम है."

ये भी पढ़ें: 7 साल की नाबालिग गोद ली गई बच्ची के साथ मां ने की हैवानियत, सभी आरोपी फरार

पीड़ित महिला ने बताया कि कॉलर ने इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी भेजा, जिससे पता चला कि फर्जी आईडी बना कर उसे बदनाम करने के लिए पोस्ट डाला गया है. पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि उसके बाद से उसे लगातार अश्लील कॉल आ रहे हैं. बहरहाल पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस आरोपी तक पहुंच चुकी है. वह महिला की ही रिश्तेदार है, किसी बात का बदला लेने के लिए उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई और उसमें पीड़ित महिला को सेक्स वर्कर बताते हुए उसका मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: द्वारका कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Last Updated : Feb 16, 2023, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.