नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर चलाने वाला व्यक्ति उसे तथा उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि स्पा संचालक ने उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर उससे गलत काम करवाया और अब उसका शोषण कर रहा है. साथ ही उसका यह भी आरोप है कि पुलिस और बड़े लोगों से संपर्क होने के चलते आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत महिला आयोग सहित कई जगह पर की, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया.
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा के चौड़ा गांव में रहने वाली एक महिला ने थाना बिसरख में बुधवार रात प्रदीप चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जो स्पा सेंटर चलाता है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी बेटी को अपने जाल में फंसा कर उससे स्पा में देह व्यापार करवाया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई. अब वह वीडियो के आधार पर मां-बेटी को ब्लैकमेल कर रहा है.
यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड ने रिलेशन तोड़ा तो प्रेमी ने सोशल साइट पर अपलोड कर दिया अश्लील वीडियो, पुलिस ने दबोचा
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बिसरख थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़िता की मां ने यह भी कहा है कि आरोपी के पहुंच होने के कारण उनकी जान को भी खतरा है. वहीं पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः मोबाइल टावर लगाने को लेकर हुई थी पत्थरबाजी, सात गिरफ्तार